पटना: राजधानी में आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसके मद्देनजर मंगलवार को शहर के बेली रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल और ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की.
फ्री में बांटे गए हेलमेट
चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चला रहे चालकों को प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने रोका और समझाया. इसके अलावा उन्हें फ्री में हेलमेट देकर अभियान में सहयोग करने की अपील की. वहीं, सड़क पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों को आयुक्त और ट्रैफिक एसपी ने रात में दिखाई देने वाले ट्रैफिक जैकेट दिए.
'नियम तोड़ने पर वसूलेंगे फाइन'
प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने कहा कि वैसे दो पहिया वाहन जो बिना हेलमेट के चलाए जा रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा ऐसे वाहन जिसमें अधिक साउंड वाले साइलेंसर लगे हुए हैं, उनके चालकों से भी फाइन वसूला जाएगा. ऐसा करने का आदेश जारी किया गया है.