पटना: पटना में ऑटो रिक्शा चालक बनकर यात्रियों को लूटने वाले गिरोह का खगौल पुलिस ने (driver robbed passenger in Danapur) पकड़ा है. पुलिस ने टेम्पू सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया किऑटो रिक्शा से यात्रियों के साथ लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से लूटा हुआ दो मोबाइल, घटना में इस्तेमाल किया गया टेम्पू बरामद किया गया. पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः Patna Murder: शख्स की गोली मारकर हत्या, 6 महीने पहले बेटा का हुआ था कत्ल
हथियार का भय दिखाकर लूटाः रेलवे स्टेशन के पास टेंपू चालक और टेंपू में बैठे पहले से उसके दो साथियों ने खगौल के पास टेंपू खड़ा कर पिस्तौल का भय दिखाकर मोबाइल, घड़ी व पांच हजार रुपए लूट लिया था. अनुसधान के क्रम में पाया गया कि टेम्पू के चालक एवं उसके दो साथियों के द्वारा टेम्पू सवार दो व्यक्ति से रात्रि करीब 2:30 बजे लूटपाट की घटना की थी. अनुसंधान के क्रम में प्रकाश में आया कि उक्त टेम्पू पर अनूप पाण्डेय, छोटू कुमार एवं मोनू कुमार बैठा था. उन्हीं लोगों ने टेम्पू सवार व्यक्ति से लूटपाट की घटना का अंजाम दिया.
लूट का सामान बरामदः सुनील कुमार ने टेम्पू से घटना को अंजाम दिया था. चारों व्यक्ति को खगौल आरओबी के नीचे से चारों व्यक्ति के पास से लूटा गया दोनों मोबाइल एवं लूट में प्रयुक्त टेम्पू बरामद किया गया. दानापुर एएसपी अविनव धीमन ने बताया कि ऑटो रिक्शा से यात्रियों को लूटपाट करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से लूटा हुआ दो मोबाइल, घटना में इस्तेमाल टेम्पू बरामद किया गया.