ETV Bharat / state

मंत्री के एस्कॉर्ट में शामिल ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती - रिकवरी रेट

पुलिस ने ड्राइवर के घर के आसपास के इलाके को सील कर दिया है. साथ ही कॉन्टैक्ट में आए सभी लोगों की सूची तैयार की जा रही है. जिसके बाद सभी की कोरोना जांच कराई जाएगी.

Patna
Patna
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 2:01 PM IST

पटनाः कोरोना संक्रमण राजधानी में तेजी से अपने पांव पसारता नजर आ रहा है. पटना पुलिस लाइन में कार्यरत एक ड्राइवर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिससे पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया. संक्रमित मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

संक्रमित मंत्री की गाड़ी चलाता था ड्राइवर
बताया जा रहा है कि कटिहार के विधायक और बिहार सरकार के मंत्री को कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. संक्रमित ड्राइवर मंत्री के एस्कॉर्ट की गाड़ी चलाता था. पॉजिटिव मरीज के घरवालों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पुलिस लाइन को किया जा रहा सैनिटाइज
पुलिस ने ड्राइवर के घर के आसपास के इलाके को सील कर दिया है. साथ ही कॉन्टैक्ट में आए सभी लोगों की सूची तैयार की जा रही है. जिसके बाद सभी की जांच करायी जाएगी. वहीं, पुलिस लाइन को पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है.

84 लोगों की मौत
बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. राज्य के तकरीबन सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. बिहार में अबतक कुल 11 हजार 111 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, इससे अबतक 84 लोगों की मौत हो गई है.

75.25 फीसदी है रिकवरी रेट
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अबतक कुल 2 लाख 43 हजार 167 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है और अब तक कुल 8, 211 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,614 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 75.25 फीसदी है.

संक्रमित मरीजों में अचानक वृद्धि
राज्य में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई है. तीन मई के बाद बिहार पहुंचे ज्यादातर प्रवासी व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.

पटनाः कोरोना संक्रमण राजधानी में तेजी से अपने पांव पसारता नजर आ रहा है. पटना पुलिस लाइन में कार्यरत एक ड्राइवर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिससे पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया. संक्रमित मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

संक्रमित मंत्री की गाड़ी चलाता था ड्राइवर
बताया जा रहा है कि कटिहार के विधायक और बिहार सरकार के मंत्री को कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. संक्रमित ड्राइवर मंत्री के एस्कॉर्ट की गाड़ी चलाता था. पॉजिटिव मरीज के घरवालों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पुलिस लाइन को किया जा रहा सैनिटाइज
पुलिस ने ड्राइवर के घर के आसपास के इलाके को सील कर दिया है. साथ ही कॉन्टैक्ट में आए सभी लोगों की सूची तैयार की जा रही है. जिसके बाद सभी की जांच करायी जाएगी. वहीं, पुलिस लाइन को पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है.

84 लोगों की मौत
बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. राज्य के तकरीबन सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. बिहार में अबतक कुल 11 हजार 111 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, इससे अबतक 84 लोगों की मौत हो गई है.

75.25 फीसदी है रिकवरी रेट
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अबतक कुल 2 लाख 43 हजार 167 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है और अब तक कुल 8, 211 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,614 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 75.25 फीसदी है.

संक्रमित मरीजों में अचानक वृद्धि
राज्य में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई है. तीन मई के बाद बिहार पहुंचे ज्यादातर प्रवासी व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.