पटनाः नगर निगम के सफाईकर्मी लगातार छह दिनों से हड़ताल पर हैं. ऐसे में शहर की साफ-सफाई की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. चारों तरफ कूड़े-कचरे फैले हुए हैं. कूड़ा उठाव नहीं होने से शहर के नाले भी जाम होने लगे हैं. इस कारण अब शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
राजधानी पटना के एसपी वर्मा रोड रिहाईसी इलाका माना जाता है. यहां कई प्रतिष्ठित संस्थानों के ऑफिस के साथ शॉपिंग कॉम्पलेक्स भी है. इस इलाके में नाले के मुहाने पर अत्यधिक मात्रा में कचरा जमा होने से नाला ब्लॉक हो गया है. आलम यह है कि नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है. जिसके कारण सड़क पर पैदल चलना लोगों के लिए दूभर हो गया है. वहीं, आसपास के दुकानदार गंदगी के बदबू से परेशान हैं.
प्रभावित हो रही दुकानदारी
दुकानदारों ने बताया कि सरकार को जल्द ही इस मामले पर ध्यान देना चाहिए. स्थिति गंभीर होती जा रही है. बदबू से महामारी का भी डर सता रहा है. दुकानदारों की मानें तो शॉपिंग कंपलेक्स के आगे नाली का पानी बहने से कोई भी ग्राहक दुकान पर नहीं आ रहा.पिछले 1 सप्ताह से दुकानदारी घाटे में चल रही है. दुकानदारों ने सरकार से सफाई कर्मियों की बात मान लेने की सलाह दी है.
कचरा जला रहे लोग
बता दें कि एसपी वर्मा रोड के पास अब स्थानीय लोग कचरे को जलाना भी शुरू कर दिए हैं. इसके पीछे कचरे का अंबार लगना है. वहीं, कचरे को जलाने से वायु प्रदूषण के गंभीर असर शहर में दिखने लगा है.