पटना: लॉकडाउन के बीच देश में आम जनता सड़कों पर खड़ी दिख रही है. एक ओर जहां प्रवासी मजदूरों, छात्रों और अन्य लोगों को अपने घरों तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन चलाए जा रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर पैदल चलने को मजबूर दिख रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के विशेष पैकेज की भी घोषणा कर दी है. साथ ही देश में श्रम कानून में कई तरह के बदलाव भी शुरू हो गए हैं. इन तमाम मुद्दों को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
'सलाह लेना पसंद नहीं करते हैं पीएम'
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि आम जनता और मजदूरों के साथ कांग्रेस हमेशा खड़ी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे किसी की भी सलाह लेना पसंद नहीं करते. पिछले दिनों कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कई तरह के सुझाव सरकार तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सरकार अभी तक उस पर कोई पहल नहीं की है, जिस तरह से रेल किराया को लेकर पूरे देश में बवाल मचा था. उसके बाद पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने निर्णय लिया कि प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए सारा खर्च कांग्रेस उठाएगी. इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार है प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष ट्रेन चलाकर और किराए देने की बात कही.
'प्रवासी लोगों की हर संभव मदद कर रही है कांग्रेस'
मदन मोहन झा ने कहा कि हम भी पक्ष में हैं और हमारा काम सरकार की नाकामियों को उजागर करना है, जिसे हम लगातार पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने स्तर से भी फंसे हुए प्रवासी लोगों को हर संभव मदद करने का पूरा प्रयास कर रही है. प्रदेश कांग्रेस के द्वारा लगातार आपदा प्रबंधन विभाग और नीतीश सरकार के विभागों में बस के पास और अन्य तरह की सहायता को लेकर पत्र लिखे गए हैं, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है. कांग्रेस का मानना है कि इस संकट की घड़ी में भी नीतीश सरकार में लालफीताशाही चरम पर है. कांग्रेस मानती है कि वर्तमान समय में आम जनता पर सरकार को जितना ध्यान देना चाहिए, उसमें वह पूरी तरह से विफल हो गई है.
'आर्थिक पैकेज की समीक्षा कर रही है कांग्रेस'
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री की घोषित दो लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर मदन मोहन झा ने बताया कि प्रधानमंत्री पूर्व में भी कई तरह की घोषणाएं कर चुके हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2014 में 15 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा और उसके बाद 2015 में बिहार के 1.25 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा का क्या हुआ है. यह किसी से छुपा नहीं है. इसी तरह 20 लाख करोड़ के पैकेज भी टांय-टांय फिस्स साबित होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज की पूरी समीक्षा कांग्रेस करने में जुटी है. जल्द ही आम जनता के बीच इसकी सच्चाई उजागर की जाएगी.