पटना: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं जनवरी- फरवरी में आयोजित नहीं की जाएगी. जिस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षा से जुड़ी जनवरी में होने वाली अन्य प्रक्रियाओं के लिए भी छात्रों को अतिरिक्त समय दिया जाएगा. यानी कि प्री बोर्ड एग्जामिनेशन अब फरवरी के अंतिम सप्ताह तक देखने को मिलेंगे. इस फैसल का स्वागत एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल बिहार के अध्यक्ष डॉ सीबी सिंह ने किया.
सीबीएसई बोर्ड की एग्जाम टली
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने सपष्ट निर्देश दिया है कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं जनवरी-फरवरी में आयोजित नहीं की जाएंगी. इसके साथ ही शिक्षा मंत्रालय ने भी स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षा से जुड़ी अन्य प्रक्रियाओं के लिए भी छात्रों को अतिरिक्त समय मिलेगा. यानी कि प्री बोर्ड परीक्षा पर अब फरवरी के अंतिम सप्ताह तक देखने को मिलेंगे.
मिलेगा तैयारी करने का पर्याप्त समय
एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल बिहार के अध्यक्ष डॉ सीबी सिंह ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय से उन लोगों की मांग थी कि बोर्ड परीक्षाएं 15 मार्च के पहले आयोजित न किए जाएं और प्रैक्टिकल की बोर्ड परीक्षाएं भी इस बार फरवरी-मार्च में संपन्न कराई जाए ताकि विद्यालयों को जनवरी में प्रैक्टिकल कक्षाएं पूर्ण कराने का पर्याप्त समय मिल सके.
छात्रों और शिक्षकों के लिए मिलेगी राहत
बता दें कि बिहार में 4 जनवरी से निजी विद्यालयों को कक्षा 9 और उसके ऊपर के कक्षाओं को शरू करने का सरकार ने निर्णय दे दिया है. ऐसे में विद्यालयों पर बोर्ड कक्षाओं का निर्धारित पाठ्यक्रम पूरा कराने के साथ प्रेक्टिकल कराने और प्री बोर्ड आयोजित करने का भी दबाव है. डॉ. सीबी सिंह ने बताया कि वर्तमान शिक्षा मंत्री का यह निर्णय छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों और सबके लिए सहायक सिद्ध होगा.