पटना: उत्तर भारत में पारा गिरने के साथ कोहरे का कहर भी बढ़ता जा रहा है. कोहरे के बढ़ने का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है. देश के विभिन्न इलाकों से पटना आने वाली ट्रेनें आज भी प्रभावति हैं. बिहार में शीतलहर (Cold Wave In Bihar) हवा चल रही है. जिससे आम लोगों से लेकर पशु-पक्षी तक परेशान हैं. रेलवे ट्रैक पर दौड़ने वाली ट्रेन की रफ्तार भी काफी धीमी हो गई है. यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर घंटो इंतजार करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- Indian Railways: कड़ाके की ठंड में ट्रेनों की रफ्तार भी पड़ी ठंडी, फॉग सेफ्टी डिवाइस फेल
कोहरे में धीमी हुई ट्रेन की रफ्तार: 12310 राजधानी तेजस एक्सप्रेस 12 जनवरी को 28 घंटे विलंब से गंतव्य तक पहुंची. वहीं आज 13 जनवरी को 5 घंटे विलंब से चल रही है. 12394 राजेंद्रनगर संपूर्ण क्रांति 5 घंटे विलंब से चल रही है. 22465 माधोपुर आनंद विहार बाबा बैद्यनाथ 18 घंटा विलंब से चल रही है. 13413 मालदा दिल्ली फरक्का 5 घंटे विलंब से चल रही. 15484 दिल्ली अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस 11 घंटे लेट से चल रही है. 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 9 घंटा 30 मिनट लेट से चल रही है.
घंटों विलंब से चल रही कई ट्रेनें: 12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा सुपरफास्ट 5 घंटा विलंब से चल रही है. 12236 आनंद विहार मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस 5 घंटे विलंब से चल रही है. 09447 अहमदाबाद पटना हमसफर एक्सप्रेस 10 घंटा विलंब से चल रही है. 12947 अहमदाबाद पटना अजीमाबाद सुपर फास्ट 7 घंटे विलंब से चल रही है. 12741 वास्कोडिगामा सुपरफास्ट एक घंटा विलंब से चल रही है.
प्रतीक्षालयों में यात्रियों की भीड़: ट्रेनों के लेट होने के कारण जिन्हें ट्रेन पकड़नी है, उन यात्रियों को प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम में रात गुजारनी पड़ रही है. वहीं ट्रेनों के विलंब होने के कारण कई ट्रेनों को देरी से रवाना किया जा रहा है. एक ओर जहां ट्रेनें देरी से आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया जा रहा है. इसके कारण सफर करने वालों को परेशानी हो रही है. आलम यह है कि प्लेटफार्म के प्रतीक्षालयों में यात्रियों की भीड़ लगने लगी है.