पटना: कोरोना काल में लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने के कारण प्रशासन ने गौरीचक बाजार स्थित दर्जनों दुकानों को सील कर दिया. एसडीओ सदर के आदेश पर कपड़े व इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें, ज्वेलरी शॉप, जेनरल स्टोर, ब्यूटी पार्लर, सैलून और होटल समेत कई दुकानों को सील किया गया.
यह भी पढ़ें: बक्सरः कोई नहीं सोएगा भूखा, सामुदायिक किचेन से सबका रखा जाएगा ख्याल
मामले पर गौरीचक थाना प्रभारी लालमुनि दुबे ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि संबंधित दुकानदार कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे थे. जिसके चलते इन दुकानों को सील कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.