पटना: अशोक राजपथ पर एनआईटी मोड़ से कारगिल चौक तक राजधानी पटना के पहले डबल डेकर एलिवेटेड सड़क (Double Decker Elevated Road) बनाने का रास्ता साफ हो गया है. पथ निर्माण विभाग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से समय मिलते ही निर्माण का शिलान्यास करा देगा.
यह भी पढ़ें- गुस्से में राबड़ी आवास से निकले तेज प्रताप यादव, संजय यादव पर लगाया बड़ा आरोप
इस परियोजना पर 400 करोड़ से अधिक की लागत आएगी. खुदा बख्श लाइब्रेरी के कारण एलिवेटेड रोड निर्माण में बाधा आई थी. इस मामले को सुलझा लिया गया है. 3 साल में पटना के पहले डबल डेकर एलिवेटेड रोड को बनाना है. यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसका निर्माण जुलाई में ही शुरू होना था. पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार एजेंसी तय होने के बाद अब मुख्यमंत्री से समय लेने की कोशिश हो रही है.
पटना के पहले डबल डेकर रोड के लिए 8 एजेंसियों ने निविदा (Tender) दिया था. इसमें एपीसीओ, नागार्जुन कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, रचना कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, रॉयल कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, एसपी सिंगला, गवार कंस्ट्रक्शन, झंडू नीरज और वेल्सकम कंस्ट्रक्शन लिमिटेड शामिल हैं. इन 8 एजेंसियों में से गवार कंस्ट्रक्शन का चयन कर लिया गया है. इसी एजेंसी ने अटल पथ का निर्माण किया है.
बता दें कि डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण पर 18 सितंबर 2020 को कैबिनेट की बैठक में मुहर लगी थी. कारगिल चौक से पीएमसीएच होते हुए एनआईटी मोड़ तक इसका निर्माण होगा. सड़क की लंबाई 2070 मीटर होगी. इसके निर्माण से अशोक राजपथ जाम से मुक्त होगा. पीएमसीएच और पटना विश्वविद्यालय जाना आसान होगा.
डबल डेकर फ्लाईओवर पर तीन जंक्शन बनाए जाएंगे. ये जंक्शन कारगिल चौक, कृष्णा घाट और एनआईटी मोड़ के समीप होंगे. इसकी संपर्कता कारगिल चौक, पीएमसीएच, कृष्णा घाट, एनआईटी, लॉ कॉलेज और महेंद्रू से होगी. इसका संपर्क गंगा पाथ वे से भी किया जाएगा. छपरा में बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर बन रहा है. पटना में बनने वाला डबल डेकर फ्लाईओवर बिहार का दूसरा ऐसा रोड होगा. इसके निर्माण से पटना के सबसे व्यस्त सड़कों में से एक अशोक राजपथ को जाम से मुक्ति मिलेगी.
"डबल डेकर एलिवेटेड रोड से जुड़े सभी विवाद का निपटारा कर लिया गया है. एजेंसी का भी चयन हो गया है. मुख्यमंत्री से समय मिलते ही निर्माण कार्य का शिलान्यास हो जाएगा."- नितिन नवीन, मंत्री, पथ निर्माण विभाग
यह भी पढ़ें- दिल्ली गये तेजस्वी, तेजप्रताप को दी नसीहत- बड़ों का करें सम्मान