पटनाः राज्य में कोरोना के संक्रमितों की पहचान के लिए डोर टू डोर सर्वे अभियान चलाया जा रहा है. इसमें तेजी लाते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महज दो दिन में राज्य के 12.25 लाख से अधिक घर और इसमें रहने वाले 64.77 लाख लोगों की स्क्रीनिंग का काम पूरा कर लिया है. जिसमें कफ, बुखार और सांस संबंधी समस्याओं वाले कुल 712 लोगों की पहचान की गई है.
बेगूसराय से मिले सर्वाधिक लोग
मिली जानकारी के अनुसार डोर टू डोर सर्वे के दौरान 64.77 लाख लोगों में 506 लोग ऐसे हैं जो हाल के दिनों में राज्य अथवा देश के बाहर नहीं गए हैं. लेकिन स्क्रीनिंग में इनमें सांस लेने में दिक्कत, बुखार और सर्दी जैसी समस्या की पुष्टि की गई है. सर्वे में अब तक 26 ऐसे लोगों की पहचान हुई है जो अन्य देश की यात्रा करके लौटे हैं. इनमें भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. जबकि 180 लोग ऐसे हैं जो हाल ही में राज्य के बाहर से आएं हैं. इन सभी 180 लोगों में बुखार और सांस की समस्या पाई गई है. इनमें सर्वाधिक लोग बेगूसराय से मिले हैं. दूसरे पायदान पर सिवान और तीसरे नंबर पर मधुबनी है.
413 लोगों के जांच के दिए जा चुके हैं सैम्पल
स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि सर्वे में कफ, बुखार और सांस संबंधी समस्याओं के जो कुल 712 मामले मिले हैं, उनमें से 413 लोगों ने अपने सैम्पल पहले ही जांच के लिए दे दिए हैं. शेष 299 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है.