पटनाः कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर परिबहा मुखर्जी पर हमले के विरोध में पटना के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने हड़ताल की चेतावनी दी है. डॉक्टरों का कहना है कि हमलावर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. इस बात की जानकारी जेडीए कॉर्डिनेटर डॉ रविरंजन कुमार रमण ने दी.
हड़ताल की चेतावनी
कोलकाता के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टर पर हुए हमले का विरोध अब राजधानी पटना में भी हो रहा है. पटना के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है. साथ ही ऐसा नहीं होने पर बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज में हड़ताल की चेतावनी दी है. इसे लेकर हुई एक बैठक में पटना के सभी बड़े अस्पतालों के डॉक्टर मौजूद थे. वहीं, डॉक्टरों ने सीसीयू में भर्ती परिबहा मुखर्जी के लिए दुआ भी मांगी, ताकि वह जल्द स्वस्थ हो जाएं.
क्या है मामला
मालूम हो कि कोलकाता के नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सोमवार की रात एक रोगी की मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए वहां मौजूद डॉक्टरों पर हमला कर दिया. जिसमें जख्मी एक डॉक्टर परिबहा मुखर्जी की हालत नाजुक बताई जा रही है.