पटना: रविवार को देर रात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुनपुन के चिकित्सा प्रभारी अमीरचंद प्रसाद सिंह की कोरोना से मौत हो गई थी. जिसके बाद सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई. सोमवार को पूरा दिन अस्पताल में गमगीन माहौल रहा.
ये भी पढ़ें: शहाबुद्दीन की मौत पर सियासत तेज, जीतन राम मांझी ने की न्यायिक जांच की मांग
शोक संवेदना कार्यक्रम का आयोजन
सोमवार कोअस्पताल में न वैक्सीनेशन हुआ, न कोविड जांच हुई और न ओपीडी चला. सभी डॉक्टर, एएनएम और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शोक संवेदना कार्यक्रम का आयोजन किया.
ये भी पढ़ें: अस्पताल में चल रही ऑक्सीजन की किल्लत, पटना में पूजा दुकान से हो रही थी कालाबाजारी
क्या कहते हैं डॉक्टर
पुनपुन के डॉक्टरों ने बताया कि चिकित्सा प्रभारी अमीरचंद हम सभी के लिए एक अभिभावक के तौर पर थे. हमेशा हम सभी को सिखाया करते थे. इसी वजह से अस्पताल के सभी कर्मचारियों के दिल में रहते थे. वहीं अनुमंडल प्रशासन ने कहा कि पूरे अनुमंडल ने एक अनुभवी और होनहार चिकित्सक को खो दिया है.