पटना: जिले में लॉकडाउन के दौरान शराबबंदी की असली तस्वीर लगातार सामने आ रही है. वहीं नशे की हालत में आयुर्वेद के जाने-माने डॉक्टर सुनील दुबे को पुलिस ने कदम कुआं थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यह डॉक्टर नशे की हालत में गाली-गलौज कर रहा था.
नशे की हालत में गाली-गलौज
दरअसल, शराब के नशे में गिरफ्तार डॉ सुनील दुबे पटना का जाना-माना आयुर्वेद का डॉक्टर है. मंगलवार की देर रात वे बंगाली अखाड़ा के पास नशे में उपद्रव करने लगा, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने कदमकुआं थाना के पुलिस दी. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि डॉक्टर बंगाली अखाड़ा के पास नशे में बदतमीजी कर रहा है, महिलाओं को भी गाली दे रहा है. इस मौके पर पुलिस डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल ले गई.
डॉक्टर को जेल भेजने की तैयारी
इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी. वहीं गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब डॉक्टर की अल्कोहल की मात्रा चेक की तो ब्रेथ एनालाइजर में अल्कोहल का लेवल 200mg/100ml निकला. फिलहाल देर रात न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर डॉक्टर सुनील को जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है.