पटना: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. इससे बचने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. कोरोना के इस दौर में अब प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज की व्यवस्था हो रही है. स्वास्थ्य विभाग ने पटना में 18 अस्पताल को चिन्हित किया है. इन अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीज इलाज करा सकते हैं. वहीं, सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड सुरक्षित करने और शुल्क निर्धारण करने का आदेश डीएम को दिया है .
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने बुधवार को एक आदेश जारी किया है. बिहार एपेडिमिक डिजीज, कोविड -19 रेगुलेशन 2020 के तहत जारी आदेश में कहा गया है कि डीएम ही प्राइवेट अस्पताल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों के लिए आवश्यक बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. डीएम के तरफ से चिन्हित किए गए अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए इलाज की व्यवस्था संबंधित अस्पताल के तरफ से किया जाएगा. डीएम ही अस्पतालों में मरीज से अधिकतम शुल्क तय करेंगे. आदेश में डीएम को ये कार्य प्राथमिकता के लिए निर्देश दिया गया है.
'जल्द मिलेंगे ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर'
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को सिंगापुर से 20 हजार ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर मिलने हैं, जिसमें पहली खेप जिसमें 4475 कॉन्सनट्रेटर बुधवरा को मिले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने आश्वासन दिया कि इस डील में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर बिहार-झारखंड को दी जाएगी. अगले महीने तक शेष ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर मिलेंगे, उसे भी राज्यों को ही दिया जाएगा. चौबे ने बुधवार को कहा कि इस मशीन के आ जाने से सुदूर इलाकों के स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में काफी मदद मिलेंगी.