पटना: राजधानी पटना से सटे दुल्हीनबाजार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बीते दिनों सेलौरी भेलौरी पंचायत की मुखिया रेखा कुमारी और उनके पति हरे कृष्णा के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार मामले में डीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं. दरअसल अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी नागेंद्र कुमार के सामने ही प्रमुख पति मनोज कुमार और उनके आदमियों द्वारा मुखिया रेखा कुमारी और मुखिया पति के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई थी. पटना जिलाअधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए पालीगंज एसडीएम और स्थानीय अंचलाधिकारी नागेंद्र कुमार से जवाब मांगा है.
ये भी पढ़ेंः Patna News : दुल्हिन बाजार प्रखण्ड प्रमुख के पति ने अंचल कार्यालय में महिला मुखिया के साथ की मारपीट
अंचल कार्यालय में हुई थी मारपीटः इधर घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि अंचल कार्यालय में काफी संख्या में लोग मौजूद हैं और अंचलाधिकारी के मौजूदगी में प्रमुख पति मनोज कुमार के आदमियों द्वारा मुखिया पति हरे कृष्णा के साथ पहले गाली-गलौज और मारपीट शुरू हुई, इसका विरोध करने पर महिला मुखिया रेखा कुमारी के साथ भी बदसलूकी और छेड़खानी की गई. घटना को लेकर महिला मुखिया रेखा कुमारी ने स्थानीय थाना में प्रमुख पति मनोज कुमार समेत उसके आदमियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. प्रमुख पति मनोज कुमार के द्वारा भी घटना को लेकर आवेदन दिया गया है.
कुएं के जीर्णोद्धार को लेकर हुआ विवादः बताया जाता है कि दुल्हीनबाजार के अंचल कार्यालय में मुखिया रेखा कुमारी और उनके पति हरे कृष्णा अपने पंचायत में चल रहे प्राचीन कुएं के जीर्णोद्धार के विवाद को लेकर पहुंचे थे. इसी विवाद के निपटारा के दौरान बहस शुरू हुई और प्रमुख पति के आदमियों के द्वारा ही अंचल कार्यालय में मुखिया के साथ बदसलूकी और छेड़खानी कर दी. यहां तक की जान से मारने की धमकी भी दी. पंचायत के लोगों का कहना है कि पूरा विवाद अंचलाधिकारी के कारण ही शुरू हुआ है, पिछले कई वर्षों से कुआं बंद पड़ा हुआ था, उसे चालू कराया जा रहा था और इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ और विवाद बढ़ता गया.
"दुल्हीनबाजार प्रखंड की महिला मुखिया रेखा कुमारी के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है, जिसमें आरोप है कि प्रमुख पति मनोज कुमार और उसके साथियों के द्वारा अंचल कार्यालय में बदसलूकी और मारपीट के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दी गई है फिलहाल अंचल कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. मनोज कुमार के द्वारा भी थाने में लिखित आवेदन दिया गया है, इसकी भी जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी"-अवधेश सरोज दीक्षित,पालीगंज एएसपी