पटना: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार 23 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. 5 दिनों तक चलने वाला विधानसभा का सत्र की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. 17वीं विधानसभा के पहले सत्र के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. सुरक्षा सहित तमाम इंतजाम कर लिए गए हैं.
सत्र के दौरान विधानसभा के आसपास धारा 144 लागू
जिलाधिकारी कुमार रवि खुद सभी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. तैयारियों के जायजा लेने के बाद अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी को अलर्ट रहने को कहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा के आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू रहेगी. इससे जुड़े सभी दिशा-निर्देश तमाम अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को दे दिए गए.
मोबाइल पर व्यस्त पाए जाने वालों पर होगी कार्रवाई
वहीं जिलाधिकारी कुमार रवि ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा वे अपने काम पर ज्यादा ध्यान दें और मोबाइल पर कम. अगर किसी को काम के दौरान मोबाइल पर व्यस्त पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए भी सभी पर्याप्त इंतजाम कर दिए गए हैं. डॉक्टर्स की टीम भी बिहार विधानसभा के भीतर तैनात रहेगी.