पटना: जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए कोषांग के वरीय/ प्रभारी पदाधिकारी , सभीअनुमंडल पदाधिकारी /सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/ सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिया.
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत वार टीम गठित कर टेस्टिंग और टीकाकरण अभियान में गति लाने का निर्देश दिया.
डीएम की बैठक की प्रमुख बातें:
जिला कार्यक्रम प्रबंधक जीविका द्वारा अवगत कराया गया कि जीविका दीदियों द्वारा 1778 वैक्सीनेशन कराया गया है.
बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी पॉजिटिव केस के अनुरूप माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए.
जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा मास्क चेकिंग हेतु 8 धावा दल का गठन किया गया है. उन्हें सर्वजनिक स्थलों/दुकानों/आदि में मास्क चेकिंग अभियान चलाने और दोषी को चिन्हित कर 50 रुपये का जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया है.