पटना : राजस्व रसीद के सुधार नहीं होने पर अंचल अधिकारी पर डीएम ने लगाया जुर्माना (DM imposed fine on Circle Officer) लगाया गया है. डीएम (Patna DM) ने अंचल अधिकारी के विरुद्ध 2,500 रुपये का अर्थदण्ड लगाया है. उन्हें अगली सुनवाई की तिथि दिनांक 16 दिसम्बर के पूर्व परिवादी के शिकायत का निवारण कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया. शिकायतों की सुनवाई में गायब मिले दो अधिकारी से डीएम ने स्पष्टीकरण मांगा है. शनिवार को जिलाधिकारी पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को अपने कार्यालय-कक्ष में शिकायतों की सुनवाई की.
ये भी पढ़ें : रोहतास SP ने थानाध्यक्ष सहित पांच SI को निलंबित किया, जानिए क्या है पूरा मामला
सबलपुर के राकेश सुमन ने की थी शिकायत : दरअसल सबलपुर के राकेश सुमन ने 22 सितम्बर, 2021 को अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पटना सिटी के समक्ष वाद दायर किया गया था. यह परिवाद राजस्व रसीद के सुधार के संबंध में अंचल अधिकारी ने कार्रवाई नहीं की. आवेदक द्वारा अपर समाहर्त्ता, लोक शिकायत निवारण के समक्ष प्रथम अपील में वाद दायर किया गया. पटना सदर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. वे सुनवाई की निर्धारित विभिन्न तिथियों को न ही प्रथम अपीलीय प्राधिकार के समक्ष उपस्थित हुए और न ही उन्के द्वारा कोई प्रतिवेदन समर्पित किया गया.
डीएम ने 10 मामलों की सुनवाई की : डीएम डॉ. सिंह द्वारा लोक शिकायत के कुल 10 मामलों की सुनवाई की. जिसमें 04 मामलों का निवारण किया गया तथा 06 मामलों में अंतरिम आदेश पारित किया गया. एक मामले में लापरवाही बरतने के कारण लोक प्राधिकार के विरूद्ध अर्थदंड लगाया गया. अंचल अधिकारी पटना सदर के विरुद्ध रुपये दो हजार पांच सौ रुपये का दंड लगाया गया. लोक शिकायतों तथा सरकारी सेवक के शिकायतों का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है. लोक प्राधिकारों को संवेदनशीलता एवं तत्परता प्रदर्शित करनी होगी.
ये भी पढ़ें : एनआईए ने हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के आतंकी के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट