ETV Bharat / state

Patna News: प्रखंड स्तर पर होगा जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन, डीएम चंद्रशेखर ने की समीक्षा बैठक - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के सभी प्रखंडों में जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर पटना डीएम ने कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. डीएम ने 9 सदस्यीय अनुश्रवण कोषांग का गठन किया.

डीएम चंद्रशेखर ने की समीक्षा बैठक
डीएम चंद्रशेखर ने की समीक्षा बैठक
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 21, 2023, 2:34 PM IST

पटना: जिलाधिकारी पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा जन संवाद कार्यक्रम के आयोजन के लिए तैयारियों की समीक्षा की गयी. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को प्रदत्त दायित्वों का तत्परता से निर्वहन करने का निर्देश दिया है. सरकार के निर्देश के आलोक में पटना जिला के सभी प्रखंडों में आम जन को विभिन्न लोक-कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की जानकारी प्रदान करने और उनके सुझाव प्राप्त करने के लिए जन संवाद बैठक का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें- Bihar Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर भ्रम फैलाने वाले डॉक्टर पर होगी कार्रवाई, डीएम का निर्देश

जन संवाद कार्यक्रम की होगी शुरुआत: वहीं जिला-स्तरीय जन संवाद बैठकों के लिए प्रखंडवार रोस्टर का निर्धारण किया गया है. 23 सितम्बर, 2023 को दनियावां प्रखंड से यह शुरू होगा. साथ ही विभिन्न तिथियों को अलग-अलग प्रखंडों में बैठक का आयोजन होते हुए 23 दिसम्बर, 2023 को यह पटना सदर प्रखंड में समाप्त होगा. इसके लिए प्रखंडों में स्थलों का भी चयन किया गया है.

"जन संवाद बैठक में आम जनता के बीच लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जागरूकता फैलायी जाएगी और उनके सुझाव लिए जाएंगे. लाभार्थियों द्वारा अपना अनुभव साझा किया जाएगा. प्राप्त सुझावों का देखरेख करते हुए स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप विकासात्मक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा. वहीं योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता तथा उत्तरदायित्व सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है."- डीएम पटना

24 विभागों की 54 योजनाओं की विस्तार से जानकारी: निर्धारित तिथि को प्रखंड में चिह्नित स्थल पर जन संवाद बैठक 11ः00 पूर्वाह्न से होगा. आम जनता को लगभग 24 विभागों की 54 योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी और योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में उनका फीडबैक भी लिया जाएगा. शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, आपदा प्रबंधन, अल्पसंख्यक कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, सहकारिता, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, सामान्य प्रशासन, ग्रामीण कार्य, उद्योग, ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, जल संसाधन, पथ निर्माण, परिवहन, पशु एवं मत्स्य संसाधन, गृह, लघु जल संसाधन, श्रम संसाधन विभाग की जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. जानकारी होने पर ही इसका अधिकतम लाभ विभाग उठा सकेंगे.

प्रखंड विकास पदाधिकारी होंगे नोडल: इन बैठकों के आयोजन के लिए प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैठकों की तैयारियों का पर्यवेक्षण करेंगे. साथ ही उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आठ-सदस्यीय अनुश्रवण कोषांग का गठन किया गया है जो सभी कार्यों का नियमित अनुश्रवण करेगी.

प्रखंड स्तर पर फोकस: जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम के अतिरिक्त सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने अनुमंडल अन्तर्गत सभी प्रखंडों में किन्हीं एक स्थल पर रोस्टर तैयार कर बैठक का आयोजन करेंगे. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी एक साथ प्रखंड अन्तर्गत किन्हीं दो स्थलों पर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन करेंगे.अनुमंडल पदाधिकारी एक पक्ष की अवधि के उपरांत पुनः बैठक स्थल पर अनुवर्ती कार्रवाई (फॉलोअप) का अनुश्रवण कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे.

पटना: जिलाधिकारी पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा जन संवाद कार्यक्रम के आयोजन के लिए तैयारियों की समीक्षा की गयी. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को प्रदत्त दायित्वों का तत्परता से निर्वहन करने का निर्देश दिया है. सरकार के निर्देश के आलोक में पटना जिला के सभी प्रखंडों में आम जन को विभिन्न लोक-कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की जानकारी प्रदान करने और उनके सुझाव प्राप्त करने के लिए जन संवाद बैठक का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें- Bihar Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर भ्रम फैलाने वाले डॉक्टर पर होगी कार्रवाई, डीएम का निर्देश

जन संवाद कार्यक्रम की होगी शुरुआत: वहीं जिला-स्तरीय जन संवाद बैठकों के लिए प्रखंडवार रोस्टर का निर्धारण किया गया है. 23 सितम्बर, 2023 को दनियावां प्रखंड से यह शुरू होगा. साथ ही विभिन्न तिथियों को अलग-अलग प्रखंडों में बैठक का आयोजन होते हुए 23 दिसम्बर, 2023 को यह पटना सदर प्रखंड में समाप्त होगा. इसके लिए प्रखंडों में स्थलों का भी चयन किया गया है.

"जन संवाद बैठक में आम जनता के बीच लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जागरूकता फैलायी जाएगी और उनके सुझाव लिए जाएंगे. लाभार्थियों द्वारा अपना अनुभव साझा किया जाएगा. प्राप्त सुझावों का देखरेख करते हुए स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप विकासात्मक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा. वहीं योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता तथा उत्तरदायित्व सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है."- डीएम पटना

24 विभागों की 54 योजनाओं की विस्तार से जानकारी: निर्धारित तिथि को प्रखंड में चिह्नित स्थल पर जन संवाद बैठक 11ः00 पूर्वाह्न से होगा. आम जनता को लगभग 24 विभागों की 54 योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी और योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में उनका फीडबैक भी लिया जाएगा. शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, आपदा प्रबंधन, अल्पसंख्यक कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, सहकारिता, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, सामान्य प्रशासन, ग्रामीण कार्य, उद्योग, ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, जल संसाधन, पथ निर्माण, परिवहन, पशु एवं मत्स्य संसाधन, गृह, लघु जल संसाधन, श्रम संसाधन विभाग की जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. जानकारी होने पर ही इसका अधिकतम लाभ विभाग उठा सकेंगे.

प्रखंड विकास पदाधिकारी होंगे नोडल: इन बैठकों के आयोजन के लिए प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैठकों की तैयारियों का पर्यवेक्षण करेंगे. साथ ही उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आठ-सदस्यीय अनुश्रवण कोषांग का गठन किया गया है जो सभी कार्यों का नियमित अनुश्रवण करेगी.

प्रखंड स्तर पर फोकस: जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम के अतिरिक्त सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने अनुमंडल अन्तर्गत सभी प्रखंडों में किन्हीं एक स्थल पर रोस्टर तैयार कर बैठक का आयोजन करेंगे. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी एक साथ प्रखंड अन्तर्गत किन्हीं दो स्थलों पर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन करेंगे.अनुमंडल पदाधिकारी एक पक्ष की अवधि के उपरांत पुनः बैठक स्थल पर अनुवर्ती कार्रवाई (फॉलोअप) का अनुश्रवण कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.