पटना: शनिवार को जिला उप विकास आयुक्त और जिला अधिकारी ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान उपविकास आयुक्त रिची पांडेय ने बिक्रम प्रखंड के मॉडल क्वॉरेंराइन सेंटर डायट का निरीक्षण किया. वहीं, जिला अधिकारी कुमार रवि ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये प्रवासी मजदूरों से पूछताछ की.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में जिला उप विकास आयुक्त रिची पांडेय ने अनुमंडल पदाधिकारी सहित सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की. क्वॉरेंटाइन सेंटर के पंजीकरण कर्मचारी ने बताया कि सेंटर में 240 प्रवासी मजदूर एडमिट थे. इसमें से स्वास्थ्य परीक्षण के बाद 99 प्रवासी को घर भेज दिया गया है.
141 प्रवासी एडमिट
उन्होंने बताया कि अभी 141 प्रवासी मजदूर यहां सेंटर में एडमिट हैं, जिनकी मेडिकल टीम प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच करती है. उन्होंने यह भी बताया कि सेंटर में विभाग के निर्देश पर उसी प्रवासी को एडमिट किया जाएगा, जो देश के विभिन्न प्रदेशों के रेड जोन से सटे हैं. दिल्ली, मुबई, पुणे, सूरत, अहमदाबाद, कोलकता के रेड जोन से आए हुए प्रवासी मजदूरों को यहां एडमिट किया जाएगा.