पटना: राजधानी में डीएलएड के छात्र-छात्राओं ने समय पर सर्टिफिकेट नहीं मिलने के विरोध में एनआईओएस कार्यालय में जमकर हंगामा किया. उन्होंने बताया कि शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरु होने वाली है और अभी तक एनआईओएस की तरफ से उन्हें सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है, जिसकी वजह से उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है.
सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर स्टूडेंट्स का हंगामा
राजधानी पटना के एनआईओएस कार्यालय के सामने सोमवार को डीएलएड पास विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया. समय पर मार्कशीट नहीं मिलने से सभी डीएलएड प्रशिक्षित परेशान हैं. वहीं उनका कहना था कि इन दिनों 26 अगस्त से शिक्षक नियोजन की बहाली शुरू होने जा रही है. जो की 8 साल बाद निकल रही है. ये इनके लिए सुनहरा मौका है. लेकिन एनआईओएस ने अभी तक पास स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट नहीं दिया है. इससे अभ्यार्थी परेशान हैं. उन्होंने इस वजह से एनआईओएस कार्यालय में हंगामा किया और मुर्दाबाद के नारे लगाए.
अधर में लटका है डीएलएड छात्रों का भविष्य
पीड़ित अभ्यर्थियों का कहना है कि वे लोग यहां चौथी बार आए हैं, लेकिन हर बार उनको टाल दिया जाता है. वहीं, इस पूरे मामले में एनआईओएस के क्षेत्रीय निदेशक चंदू प्रसाद से संपर्क करने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. वहीं, डीएलएड के अभ्यर्थियों की नाराजगी बढ़ती जा रही है और उन्होंने 25 तारीख तक सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.