पटना: बिहार में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन यानी डीएलएड के लिए होने वाली एंट्रेंस परीक्षा आज से शुरू हो रही है और यह परीक्षा 15 जून तक चलेगी. प्रतिदिन दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. डीएलएड एंट्रेंस के लिए 2,44,787 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है. एंट्रेंस परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और आज 5 जून से 15 जून तक चलने वाले इस एंट्रेंस परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसी परीक्षा के आधार पर प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में डीएलएड कोर्स में दाखिला होगा.
पढ़ें-Education News: डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 27 मई को जारी होगा एडमिट कार्ड
परीक्षा केंद्र पर िन बातों का रखें खयाल: परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेकर जाना सख्त वर्जित है. महिलाओं को किसी प्रकार की ज्वेलरी पहन कर आना वर्जित है. परीक्षा केंद्र के अंदर ट्रांसपेरेंट बोतल में पानी लेकर जाना है. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 से 12:30 तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी है कि डीएलएड एंट्रेंस के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए उन जिलों में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट कराने की व्यवस्था उपलब्ध है.
"डीएलएड एंट्रेंस के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए उन जिलों में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट कराने की व्यवस्था उपलब्ध है."-आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
पटना में सर्वाधिक 42 परीक्षा केंद्र: इस परीक्षा में जो भी सफल परीक्षार्थियों होंगे, मार्क्स के आधार पर और आरक्षण के आधार पर, उन्हें अलग-अलग संस्थानों में दाखिले के लिए ऑप्शन दिए जाएंगे. उनके विकल्प, मेधा और आरक्षण तीनों को समेकित करते हुए कॉलेज अलॉट किए जाएंगे. जहां वह डीएलएड पाठ्यक्रम में दाखिला लेंगे. बिहार बोर्ड की माने तो डीएलएड एंट्रेंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है. उसमें पटना में सर्वाधिक 42 परीक्षा केंद्र है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऑनलाइन केंद्रों के समुचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरुआत कई जिलों में नहीं हुई है.
53 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम: बता दें कि छपरा में 4 परीक्षा केंद्र, गया में 3 परीक्षा केंद्र, भागलपुर में दो परीक्षा केंद्र, भोजपुर जिले में एक परीक्षा केंद्र और सिवान जिले में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है. कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या 53 है जहां डीएलएड एंट्रेंस परीक्षा आयोजित की जा रही है. आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने और परीक्षा केंद्रों की संख्या कम होने के कारण यह परीक्षा आज 5 जून से शुरू होकर 15 जून तक चलेगी. जिसमें हर अभ्यर्थियों को उनके एडमिट कार्ड पर निर्धारित परीक्षा की तिथि के दिन परीक्षा केंद्र पर जाकर परीक्षा देनी होगी.