ETV Bharat / state

Divyang Protest in Patna: गांधी मैदान में दिव्यांगों का प्रदर्शन, समर्थन देने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष को झेलना पड़ा आक्रोश

राजधानी पटना के गांधी मैदान में पिछले 10 दिनों से राज्य के कोने-कोने से आए दिव्यांगों का दिव्यांग आयोग और पेंशन बढ़ोतरी (Divyang Commission and Pension Hike) को लेकर प्रदर्शन चल रहा है. इस मौके पर उनसे मिलने आए नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा को प्रदर्शनकारियों की नाराजगी झेलनी पड़ी. हालांकि विजय सिन्हा ने सभी को मदद का भरोसा दिलाया.

गांधी मैदान में दिव्यांगों का प्रदर्शन
गांधी मैदान में दिव्यांगों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 10:26 AM IST

गांधी मैदान में दिव्यांगों का प्रदर्शन

पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में पिछले 10 दिनों से राज्य के तमाम दिव्यांगों ने दिव्यांग आयोग और पेंशन बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन (Divyang Protest in Patna) किया. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा दिव्यांगों के प्रदर्शन में शिरक्त की. उन्होंने दिव्यांगों से मिलकर कहा कि उनकी मांग को लेकर सरकार को सदन में घेरने का काम करेंगे, इन लोगों की मांग जायज है. दिव्यांगों को उचित पेंसन मिलना चाहिए और आयोग बनाने से राज्य के दिव्यांगों को लाभ मिलेगा. महागठबंधन की सरकार दिव्यांगों के प्रति हमदर्दी नहीं दिखा रही है. जिसका नतीजा है राज्य में 71लाख दिव्यांग है किसी कारण से यह दिव्यांग हुए हैं लेकिन इनके प्रति सभी लोगों की सहानुभूति होनी चाहिए.

पढ़ें-बेतिया में दिव्यांगों का प्रदर्शन, कहा- पूरी नहीं हुई मांग तो सड़क से संसद तक होगा मार्च

नेता प्रतिपक्ष बनाएंगे सरकार पर दवाब: उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की हम सदन में दिव्यांगों को नौकरी में सहूलियत मिले इसके लिए भी मांग रखेंगे. नेता दिव्यांगों की मांगों को लेकर के सदन में सरकार को दबाव बनाएंगे अगर महागठबंधन की सरकार में दिव्यांगों के हित में पहल नहीं की जाती है तो हम और हमारी सरकार है. हम दिव्यांगों के हमदर्द बनेंगे और दिव्यांग आयोग का गठन करेंगे. हांलाकी दिव्यांगों के बीच पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा को दिव्यांगों का विरोध भी झेलना पड़ा. दिव्यांगों ने उनके सामने ही कहा कि आप की सरकार ने दिव्यांगों के हित में कोई भी काम नहीं किया. ऐसे में आप जो आश्वासन देने आए हैं उस पर हम लोगों को भरोसा नहीं है.

"दिव्यांगों की हम सदन में दिव्यांगों को नौकरी में सहूलियत मिले इसके लिए भी मांग रखेंगे. नेता दिव्यांगों की मांगों को लेकर के सदन में सरकार को दबाव बनाएंगे अगर महागठबंधन की सरकार में दिव्यांगों के हित में पहल नहीं की जाती है तो हम और हमारी सरकार है. हम दिव्यांगों के हमदर्द बनेंगे और दिव्यांग आयोग का गठन करेंगे."-विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष


दिव्यांगों ने तेजस्वी का किया धन्यवाद: औरंगाबाद से पहुंचे दिव्यांग विनोद कुमार ने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की तरफ से हम लोगों को जो आश्वासन मिला है उसके लिए हम लोग उनको धन्यवाद देते हैं. हालांकि नेता प्रतिपक्ष हम लोगों के बीच में पहुंचे और पहुंचने के साथ राजनीति रोटी सेकने लगे हैं. हमारी सरकार आएगी तो दिव्यांग आयोग का गठन करेंगे, उनकी सरकार के रहते दिव्यांगों के लिए कोई काम नहीं हुआ और सरकार से हटे हुए तो कुछ ही दिन हुआ है ऐसे में उनकी बातों पर हम लोगों को भरोसा नहीं है. विनोद कुमार ने कहा कि बिहार में भले ही बीजेपी की सरकार नहीं है लेकिन केंद्र में मोदी की सरकार है. मोदी सरकार दिव्यांगों के लिए जो भी योजना लाती है क्या वह धरातल पर उतरती है. मोदी सरकार जुमले की सरकार है बिहार में युवा की सरकार है और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव दिव्यांगों के हित में फैसला लेंगे. तेजस्वी यादव पर हम लोगों को भरोसा है लेकिन बीजेपी पर हम लोगों को भरोसा नहीं है.

"बिहार में भले ही बीजेपी की सरकार नहीं है लेकिन केंद्र में मोदी की सरकार है. मोदी सरकार दिव्यांगों के लिए जो भी योजना लाती है क्या वह धरातल पर उतरती है. विकलांग से दिव्यांग करने से दिव्यांगों की पेट में क्या भोजन चला गया. केंद्र की मोदी सरकार दिव्यांगों के साथ छलावा करने का काम की है. मोदी सरकार जुमले की सरकार है बिहार में युवा की सरकार है और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव दिव्यांगों के हित में फैसला लेंगे. तेजस्वी यादव पर हम लोगों को भरोसा है लेकिन बीजेपी पर हम लोगों को भरोसा नहीं है."-विनोद कुमार, प्रदर्शनकारी

दिव्यांग संगठन के अध्यक्ष ने उठाया विपक्ष पर सवाल: दिव्यांग संगठन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष हम लोगों से आकर के मिले हैं लेकिन जब वह सत्ता में थे सरकार में थे तब दिव्यांगों के लिए कहां थे. दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 में बनाई गई लेकिन अभी तक धरातल पर नहीं पहुंचा. इससे क्या अनुमान लगाया जाए. प्रवीण कुमार ने कहा कि हम लोगों को महागठबंधन की सरकार और तेजस्वी बाबू पर भरोसा है. तेजस्वी यादव की तरफ से 3 महीने का समय मांगा है. 3 महीने में धीरे-धीरे दिव्यांग आयोग और दिव्यांगों के पेंशन पर काम किया जाएगा. तेजस्वी यादव के कहने पर सरकारी महकमे में जितने भी अधिकारी हैं सभी लोग सजग हो गए हैं और 28 फरवरी को एक हाई लेवल मीटिंग की जाएगी. तेजस्वी यादव ने हम लोगों को सर उठा कर जीने का अधिकार दिलाने का वादा किया है हम लोगों को तेजस्वी यादव पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरजेडी में दिव्यांग प्रकोष्ठ भी बनाया हुआ हैं इसलिए वह बधाई के पात्र हैं. तेजस्वी यादव के कहने पर हम लोग अपना प्रदर्शन समाप्त कर रहे हैं.

"दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 में बनाई गई लेकिन अभी तक धरातल पर नहीं पहुंचा. इससे क्या अनुमान लगाया जाए. प्रवीण कुमार ने कहा कि हम लोगों को महागठबंधन की सरकार और तेजस्वी बाबू पर भरोसा है. तेजस्वी यादव की तरफ से 3 महीने का समय मांगा है. 3 महीने में धीरे-धीरे दिव्यांग आयोग और दिव्यांगों के पेंशन पर काम किया जाएगा. तेजस्वी यादव के कहने पर सरकारी महकमे में जितने भी अधिकारी हैं सभी लोग सजग हो गए हैं और 28 फरवरी को एक हाई लेवल मीटिंग की जाएगी. तेजस्वी यादव ने हम लोगों को सर उठा कर जीने का अधिकार दिलाने का वादा किया है हम लोगों को तेजस्वी यादव पर भरोसा है. तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरजेडी में दिव्यांग प्रकोष्ठ भी बनाया हुआ हैं इसलिए वह बधाई के पात्र हैं. तेजस्वी यादव के कहने पर हम लोग अपना प्रदर्शन समाप्त कर रहे हैं."- प्रवीण कुमार, अध्यक्ष दिव्यांग संगठन

गांधी मैदान में दिव्यांगों का प्रदर्शन

पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में पिछले 10 दिनों से राज्य के तमाम दिव्यांगों ने दिव्यांग आयोग और पेंशन बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन (Divyang Protest in Patna) किया. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा दिव्यांगों के प्रदर्शन में शिरक्त की. उन्होंने दिव्यांगों से मिलकर कहा कि उनकी मांग को लेकर सरकार को सदन में घेरने का काम करेंगे, इन लोगों की मांग जायज है. दिव्यांगों को उचित पेंसन मिलना चाहिए और आयोग बनाने से राज्य के दिव्यांगों को लाभ मिलेगा. महागठबंधन की सरकार दिव्यांगों के प्रति हमदर्दी नहीं दिखा रही है. जिसका नतीजा है राज्य में 71लाख दिव्यांग है किसी कारण से यह दिव्यांग हुए हैं लेकिन इनके प्रति सभी लोगों की सहानुभूति होनी चाहिए.

पढ़ें-बेतिया में दिव्यांगों का प्रदर्शन, कहा- पूरी नहीं हुई मांग तो सड़क से संसद तक होगा मार्च

नेता प्रतिपक्ष बनाएंगे सरकार पर दवाब: उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की हम सदन में दिव्यांगों को नौकरी में सहूलियत मिले इसके लिए भी मांग रखेंगे. नेता दिव्यांगों की मांगों को लेकर के सदन में सरकार को दबाव बनाएंगे अगर महागठबंधन की सरकार में दिव्यांगों के हित में पहल नहीं की जाती है तो हम और हमारी सरकार है. हम दिव्यांगों के हमदर्द बनेंगे और दिव्यांग आयोग का गठन करेंगे. हांलाकी दिव्यांगों के बीच पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा को दिव्यांगों का विरोध भी झेलना पड़ा. दिव्यांगों ने उनके सामने ही कहा कि आप की सरकार ने दिव्यांगों के हित में कोई भी काम नहीं किया. ऐसे में आप जो आश्वासन देने आए हैं उस पर हम लोगों को भरोसा नहीं है.

"दिव्यांगों की हम सदन में दिव्यांगों को नौकरी में सहूलियत मिले इसके लिए भी मांग रखेंगे. नेता दिव्यांगों की मांगों को लेकर के सदन में सरकार को दबाव बनाएंगे अगर महागठबंधन की सरकार में दिव्यांगों के हित में पहल नहीं की जाती है तो हम और हमारी सरकार है. हम दिव्यांगों के हमदर्द बनेंगे और दिव्यांग आयोग का गठन करेंगे."-विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष


दिव्यांगों ने तेजस्वी का किया धन्यवाद: औरंगाबाद से पहुंचे दिव्यांग विनोद कुमार ने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की तरफ से हम लोगों को जो आश्वासन मिला है उसके लिए हम लोग उनको धन्यवाद देते हैं. हालांकि नेता प्रतिपक्ष हम लोगों के बीच में पहुंचे और पहुंचने के साथ राजनीति रोटी सेकने लगे हैं. हमारी सरकार आएगी तो दिव्यांग आयोग का गठन करेंगे, उनकी सरकार के रहते दिव्यांगों के लिए कोई काम नहीं हुआ और सरकार से हटे हुए तो कुछ ही दिन हुआ है ऐसे में उनकी बातों पर हम लोगों को भरोसा नहीं है. विनोद कुमार ने कहा कि बिहार में भले ही बीजेपी की सरकार नहीं है लेकिन केंद्र में मोदी की सरकार है. मोदी सरकार दिव्यांगों के लिए जो भी योजना लाती है क्या वह धरातल पर उतरती है. मोदी सरकार जुमले की सरकार है बिहार में युवा की सरकार है और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव दिव्यांगों के हित में फैसला लेंगे. तेजस्वी यादव पर हम लोगों को भरोसा है लेकिन बीजेपी पर हम लोगों को भरोसा नहीं है.

"बिहार में भले ही बीजेपी की सरकार नहीं है लेकिन केंद्र में मोदी की सरकार है. मोदी सरकार दिव्यांगों के लिए जो भी योजना लाती है क्या वह धरातल पर उतरती है. विकलांग से दिव्यांग करने से दिव्यांगों की पेट में क्या भोजन चला गया. केंद्र की मोदी सरकार दिव्यांगों के साथ छलावा करने का काम की है. मोदी सरकार जुमले की सरकार है बिहार में युवा की सरकार है और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव दिव्यांगों के हित में फैसला लेंगे. तेजस्वी यादव पर हम लोगों को भरोसा है लेकिन बीजेपी पर हम लोगों को भरोसा नहीं है."-विनोद कुमार, प्रदर्शनकारी

दिव्यांग संगठन के अध्यक्ष ने उठाया विपक्ष पर सवाल: दिव्यांग संगठन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष हम लोगों से आकर के मिले हैं लेकिन जब वह सत्ता में थे सरकार में थे तब दिव्यांगों के लिए कहां थे. दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 में बनाई गई लेकिन अभी तक धरातल पर नहीं पहुंचा. इससे क्या अनुमान लगाया जाए. प्रवीण कुमार ने कहा कि हम लोगों को महागठबंधन की सरकार और तेजस्वी बाबू पर भरोसा है. तेजस्वी यादव की तरफ से 3 महीने का समय मांगा है. 3 महीने में धीरे-धीरे दिव्यांग आयोग और दिव्यांगों के पेंशन पर काम किया जाएगा. तेजस्वी यादव के कहने पर सरकारी महकमे में जितने भी अधिकारी हैं सभी लोग सजग हो गए हैं और 28 फरवरी को एक हाई लेवल मीटिंग की जाएगी. तेजस्वी यादव ने हम लोगों को सर उठा कर जीने का अधिकार दिलाने का वादा किया है हम लोगों को तेजस्वी यादव पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरजेडी में दिव्यांग प्रकोष्ठ भी बनाया हुआ हैं इसलिए वह बधाई के पात्र हैं. तेजस्वी यादव के कहने पर हम लोग अपना प्रदर्शन समाप्त कर रहे हैं.

"दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 में बनाई गई लेकिन अभी तक धरातल पर नहीं पहुंचा. इससे क्या अनुमान लगाया जाए. प्रवीण कुमार ने कहा कि हम लोगों को महागठबंधन की सरकार और तेजस्वी बाबू पर भरोसा है. तेजस्वी यादव की तरफ से 3 महीने का समय मांगा है. 3 महीने में धीरे-धीरे दिव्यांग आयोग और दिव्यांगों के पेंशन पर काम किया जाएगा. तेजस्वी यादव के कहने पर सरकारी महकमे में जितने भी अधिकारी हैं सभी लोग सजग हो गए हैं और 28 फरवरी को एक हाई लेवल मीटिंग की जाएगी. तेजस्वी यादव ने हम लोगों को सर उठा कर जीने का अधिकार दिलाने का वादा किया है हम लोगों को तेजस्वी यादव पर भरोसा है. तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरजेडी में दिव्यांग प्रकोष्ठ भी बनाया हुआ हैं इसलिए वह बधाई के पात्र हैं. तेजस्वी यादव के कहने पर हम लोग अपना प्रदर्शन समाप्त कर रहे हैं."- प्रवीण कुमार, अध्यक्ष दिव्यांग संगठन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.