ETV Bharat / state

पटना: कोरोना वायरस को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी DM के साथ की बैठक, जारी किए निर्देश - sanjay kumar agarwal

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई आवश्क निर्देश जारी किए. साथ ही कई बिंदुओं पर समीक्षा की.

अधिकारियों ने की बैठक
अधिकारियों ने की बैठक
author img

By

Published : May 11, 2021, 10:14 PM IST

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने प्रमंडल के सभी जिलाधिकारी के साथ कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में टीकाकरण, टेस्टिंग, कोविड अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था, निजी अस्पताल निजी एंबुलेंस के लिए निर्धारित सरकारी दर का अनुपालन, लॉकडाउन का अनुपालन सहित कई अन्य बिंदुओं की समीक्षा सभी जिलाधिकारी से की.

इसे भी पढ़ें: मुख्य सचिव ने कोविड संक्रमण रोकने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की

टीकाकरण केंद्र स्थापित करने का निर्देश
प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी से जिला में संचालित टीकाकरण कार्य की समीक्षा की. उन्होंने केंद्र और टीम की संख्या बढ़ाने समेत केंद्र पर कोविड मानक का पालन सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्रमंडल स्तर पर 16 लाख 82 हजार 213 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ है. जिसमें हेल्थ केयर वर्कर 2,04604, फ्रंटलाइन वर्कर 1,50315 और 45-60 आयु वर्ग के 76,8,722 हैं. 18-44 आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए भी प्रमंडल के सभी डीएम को पर्याप्त संख्या में टीकाकरण केंद्र स्थापित करने को कहा. उन्होंने निबंधन के उपरांत ही निर्धारित स्लॉट तिथि, समय के अनुरूप टीकाकरण के लिये लोगों को केंद्र पर उपस्थित होने का निर्देश दिया है. जिससे केंद्र पर अनावश्यक भीड़ की स्थिति पैदा न हो. उन्होंने सभी जिलाधिकारी को टीकाकरण केंद्र का नियमित विजिट करने और केंद्र वार समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया.

नंबर जारी करने को दिया निर्देश
आयुक्त ने सभी डीएम को निजी एंबुलेंस के लिए निर्धारित सरकारी दर से अधिक राशि की वसूली करने की शिकायत को गंभीरता से लेने को कहा. इसके साथ ही त्वरित रूप से जांच कर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. निजी एंबुलेंस के माध्यम से सरकार के माध्यम से निर्धारित दर से अधिक राशि की वसूली संबंधी जानकारी देने के लिए नियंत्रण कक्ष और व्हाट्सएप नंबर जारी करने का निर्देश दिया. ऐसी शिकायतों के प्रति गंभीर होने और त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: 24 घंटे में चालू हो DMCH में खराब पड़े वेंटिलेटर और ऑक्सीजन प्लांट- सम्राट चौधरी

दवा विक्रेताओं के साथ बैठक करने का निर्देश
आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी को कोविड अस्पतालों का नियमित निरीक्षण और निगरानी करने का निर्देश दिया. इस क्रम में अस्पतालों में बेड की संख्या, भर्ती मरीजों की संख्या, रिकवरी पेशेंट की संख्या, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड वेंटिलेटर बेड की स्थिति की समीक्षा करने और मरीजों के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कोविड-19 की बेसिक दवा की निर्बाध आपूर्ति और उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए दवा विक्रेताओं के साथ बैठक करने का निर्देश दिया. उन्होंने दवा की कालाबाजारी रोकने के लिए सभी एसडीओ और एसडीपीओ की टीम गठित कर छापेमारी कराने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश
आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी को टेस्टिंग कार्य में तेजी लाने के लिए सेंटर और टीम की संख्या बढ़ाने समेत सेंटर पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. सेंटर पर पुरुष और महिलाओं के लिए बैठने की व्यवस्था और पंक्तिबद्ध होकर कोरोना जांच की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. आयुक्त ने सभी डीएम को लॉकडाउन का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने के लिए मार्केट में विजिट करने और लोगों की अनावश्यक आवाजाही पर रोक लगाने का निर्देश दिया.

कार्रवाई करने का निर्देश
आयुक्त ने सभी डीएम को अनुमंडलवार ऑडियो/ वीडियो आधारित जागरूकता रथ चलाने और क्षेत्र में माईकिंग कर लोगों को मास्क/ सैनिटाइजर का प्रयोग करने रखने संबंधी जानकारी देने का निर्देश दिया. साथ ही प्रखंडवार और अनुमंडलवार मास्क चेकिंग का सघन अभियान चलाने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने प्रमंडल के सभी जिलाधिकारी के साथ कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में टीकाकरण, टेस्टिंग, कोविड अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था, निजी अस्पताल निजी एंबुलेंस के लिए निर्धारित सरकारी दर का अनुपालन, लॉकडाउन का अनुपालन सहित कई अन्य बिंदुओं की समीक्षा सभी जिलाधिकारी से की.

इसे भी पढ़ें: मुख्य सचिव ने कोविड संक्रमण रोकने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की

टीकाकरण केंद्र स्थापित करने का निर्देश
प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी से जिला में संचालित टीकाकरण कार्य की समीक्षा की. उन्होंने केंद्र और टीम की संख्या बढ़ाने समेत केंद्र पर कोविड मानक का पालन सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्रमंडल स्तर पर 16 लाख 82 हजार 213 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ है. जिसमें हेल्थ केयर वर्कर 2,04604, फ्रंटलाइन वर्कर 1,50315 और 45-60 आयु वर्ग के 76,8,722 हैं. 18-44 आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए भी प्रमंडल के सभी डीएम को पर्याप्त संख्या में टीकाकरण केंद्र स्थापित करने को कहा. उन्होंने निबंधन के उपरांत ही निर्धारित स्लॉट तिथि, समय के अनुरूप टीकाकरण के लिये लोगों को केंद्र पर उपस्थित होने का निर्देश दिया है. जिससे केंद्र पर अनावश्यक भीड़ की स्थिति पैदा न हो. उन्होंने सभी जिलाधिकारी को टीकाकरण केंद्र का नियमित विजिट करने और केंद्र वार समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया.

नंबर जारी करने को दिया निर्देश
आयुक्त ने सभी डीएम को निजी एंबुलेंस के लिए निर्धारित सरकारी दर से अधिक राशि की वसूली करने की शिकायत को गंभीरता से लेने को कहा. इसके साथ ही त्वरित रूप से जांच कर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. निजी एंबुलेंस के माध्यम से सरकार के माध्यम से निर्धारित दर से अधिक राशि की वसूली संबंधी जानकारी देने के लिए नियंत्रण कक्ष और व्हाट्सएप नंबर जारी करने का निर्देश दिया. ऐसी शिकायतों के प्रति गंभीर होने और त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: 24 घंटे में चालू हो DMCH में खराब पड़े वेंटिलेटर और ऑक्सीजन प्लांट- सम्राट चौधरी

दवा विक्रेताओं के साथ बैठक करने का निर्देश
आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी को कोविड अस्पतालों का नियमित निरीक्षण और निगरानी करने का निर्देश दिया. इस क्रम में अस्पतालों में बेड की संख्या, भर्ती मरीजों की संख्या, रिकवरी पेशेंट की संख्या, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड वेंटिलेटर बेड की स्थिति की समीक्षा करने और मरीजों के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कोविड-19 की बेसिक दवा की निर्बाध आपूर्ति और उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए दवा विक्रेताओं के साथ बैठक करने का निर्देश दिया. उन्होंने दवा की कालाबाजारी रोकने के लिए सभी एसडीओ और एसडीपीओ की टीम गठित कर छापेमारी कराने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश
आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी को टेस्टिंग कार्य में तेजी लाने के लिए सेंटर और टीम की संख्या बढ़ाने समेत सेंटर पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. सेंटर पर पुरुष और महिलाओं के लिए बैठने की व्यवस्था और पंक्तिबद्ध होकर कोरोना जांच की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. आयुक्त ने सभी डीएम को लॉकडाउन का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने के लिए मार्केट में विजिट करने और लोगों की अनावश्यक आवाजाही पर रोक लगाने का निर्देश दिया.

कार्रवाई करने का निर्देश
आयुक्त ने सभी डीएम को अनुमंडलवार ऑडियो/ वीडियो आधारित जागरूकता रथ चलाने और क्षेत्र में माईकिंग कर लोगों को मास्क/ सैनिटाइजर का प्रयोग करने रखने संबंधी जानकारी देने का निर्देश दिया. साथ ही प्रखंडवार और अनुमंडलवार मास्क चेकिंग का सघन अभियान चलाने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.