पटना: बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन पटना शिक्षक/स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने प्रेस नोट निर्गत किया है. तदनुसार निर्वाची पदाधिकारी, पटना शिक्षक/स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सह प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने उक्त प्रेस नोट के आलोक में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम पटना, नालंदा और नवादा को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदत्त दिशा-निर्देश के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
कोविड प्रोटोकॉल का पालन
प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदत्त दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्य करने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान लोगों को मास्क का अनिवार्य प्रयोग करने, सेनेटाइजर का उपयोग करने और 2 गज की सामाजिक दूरी कायम रखने का निर्देश दिया है.
प्रतिनिधियों के साथ बैठक
स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयरहित चुनाव संपन्न कराने के लिए डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई. उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नौशाद आलम ने बिहार विधान परिषद के पटना शिक्षक और पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए द्विवार्षिक चुनाव के संबंध में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को विभिन्न प्रावधानों से अवगत कराया.
सर्टिफाइड कॉपी संलग्न करना आवश्यक
इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के प्रेस नोट और प्रदत दिशा-निर्देश के बारे में विस्तृत जानकारी दी. नॉमिनेशन की प्रक्रिया प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में पूर्वाहन 11 बजे से 3 बजे तक होगी. जमानत राशि 10 हजार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 5 हजार रुपये है. इसके लिए सर्टिफाइड कॉपी संलग्न करना आवश्यक है.
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय का निरीक्षण
बज्रगृह और मतों की गिनती आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय मीठापुर पटना में होगी. स्थल चयन के लिए डीएम कुमार रवि ने आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया. पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 181 मतदान केंद्र हैं. पटना में 113 मतदान केंद्र नालंदा जिला में 40 और नवादा जिला में 28 मतदान केंद्र हैं. पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 80 मतदान केंद्र हैं.
सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था
पटना जिला अंतर्गत 46 मतदान केंद्र नालंदा जिला अंतर्गत 20 मतदान केंद्र और नवादा जिला अंतर्गत 14 मतदान केंद्र हैं. स्वतंत्र ,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की जाएगी. सफल और सुचारु चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए मतदान कर्मियों के अतिरिक्त पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र
- अधिसूचना की तिथि- 28 सितंबर 2020
- नामनिर्देशन की अंतिम तिथि- 5 अक्टूबर 2020
- संवीक्षा की तिथि- 6 अक्टूबर 2020
- अभ्यर्थिता वापसी की तिथि- 8 अक्टूबर 2020
- मतदान की तिथि- 22 अक्टूबर 2020
- मतदान का समय- सुुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक
- मतगणना की तिथि- 12 नवंबर 2020
- निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने की तिथि- 14 नवंबर 2020
पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र
- अधिसूचना की तिथि 28 सितंबर 2020
- नामनिर्देशन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2020
- अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2020
- मतदान की तिथि 22 अक्टूबर 2020
- मतदान का समय- सुुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक
- मतगणना की तिथि 12 नवंबर 2020
- चुनाव प्रक्रिया समाप्ति की तिथि 14 नवंबर 2020