पटना: लॉकडाउन- 4 में भी प्रवासी मजदूरों का दूसरे राज्यों से पैदल आने का सिलसिला जारी है. सोमवार को पटना के जीरो माइल फोर लेन पर दूसरे राज्यों से कई प्रवासी मजदूर पैदल या साइकिल से पहुंचे. वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से इन प्रवासी मजदूरों के खाने पीने की व्यवस्था कराई गई है.
पटना सिटी के अनुमण्डलाधिकारी राजेश रौशन ने मौके पर पहुंच कर सभी मजदूरों को खाना पानी देकर बस में बिठाकर दानापुर भेजा. एसडीओ ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद बस से सभी को घर भेजा जा रहा है. पटना के जीरो माइल फोर लेन पर पहुंचे प्रवासी मजदूरों का कहना है कि राजस्थान, हरियाणा समेत कई राज्यों से श्रमिक पैदल चलकर यहां पहुंच रहे हैं. वहीं राजस्थान से पैदल चलकर पहुंचे तीन प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वो राजस्थान में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करते थे. देश में लॉकडाउन लागू होने से फैक्ट्री मालिक ने मजदूरों को निकाल दिया. जिससे कई मजदूर पैदल चलकर ही अपने घर के लिए निकल पड़े.
सैकड़ों लोग पैदल चलकर पहुंच रहे अपने घर
वहीं तीन मजदूर दिन रात साइकिल चलाकर आठ दिनों बाद पटना पहुंचे. अभी इन्हें साइकिल चलाकर अपने घर मुजफ्फरपुर पहुंचना है. श्रमिकों के घर लौटने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कई ट्रेनें चलाई गई है. लेकिन किसी कारण से कई श्रमिकों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही है. सैकड़ो की तादात में लोग पैदल चलकर अपने घर पहुंच रहे हैं.