पटना: राज्य भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पटना में भी कोरोना महामारी का प्रसार तेजी से हो रहा है. इसी कड़ी में पटना के हिंदी भवन में एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने की सूचना पर जिला निर्वाचन कार्यालय को पूरी तरह सील कर दिया गया.
बता दें कि पटना के हिंदी भवन में कई तरह के कार्यालय मौजूद हैं. डीएम भी समीक्षा बैठक वहीं करते हैं. उसी भवन में जिला निर्वाचन कार्यालय भी है. वहीं, कोरोना का मामला सामने आने के बाद कार्यालय परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है.
![District Election Office sealed after getting a corona infected patient in hindi bhawan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02:50:25:1594804825_bh-pat-01-seal-jila-nirwachan-office-for-korona-pkg-bhc10088_15072020133429_1507f_1594800269_356.jpg)
कर्मचारियों को कार्यलय आने से किया गया मना
हिंदी भवन के एक कर्मचारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि यहां एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है. जबकि उसका तबादला यहां से हो चुका था. फिर भी वह दो-तीन बार इस कार्यालय में किसी काम से आया था. उसके संपर्क में आए कर्मचारियों की पहचान की जा रही है. वहीं सभी कर्मचारियों को कार्यालय आने से मना कर दिया गया है.