पटनाः लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पूरे देश में मनाया जाता है. खासकर बिहार में ये काफी धूमधाम से साथ मनाया जाता है. छठ को लेकर राजधानी पटना के सभी घाटों पर प्रशासन ने लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था की है. ताकि अंधेरे में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो और लोग आराम से घाट तक जा सकें. सुरक्षा के भी पूरे इंतजामात किए गए हैं.
लोगों का मानना है कि गंगा में ही सूर्य को अर्घ्य देना ज्यादा फलदायक होता है. हालांकि जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किया है कि लोग अपने घरों में ही पावन पर्व छठ पूजा का आयोजन करें तो ज्यादा अच्छा होगा, कोरोना से भी निजात मिल सकेगी. फिर भी पटना के सभी घाटों को पूरी तरीके से सजाया गया है ताकि रात में श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
दूधिया बल्ब से सजाया गया घाट
घाटों पर व्यवस्थित ढंग से लाइटिंग की गई है. रात में भी दिन जैसा नजारा घाटों का दिख रहा है. अगर हम बात करें पटना की कलेक्ट्री घाट की तो वहां प्रवेश द्वार से ही सामाजिक संस्था द्वारा सजावट की गई है. जिला प्रशासन के द्वारा गंगा घाटों पर पूरी तरीके से दूधिया बल्ब से सजाया गया है.
ये भी पढ़ेंः छठ पूजा 2020 : आज खरना से होगी 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरूआत, ये रहा विधि-विधान
देखने लायक है घाटों की सजावट
कलेक्ट्रेट घाट के महंत हठयोगी बर्फानी जी ने साफ तौर पर बताया कि बाहर की जो लाइटिंग का व्यवस्था है. नीजी संस्था के द्वारा हम लोग करते हैं. श्रद्धालुओं के लिए जो भी आवश्यकताएं हैं उसकी व्यवस्था की जाती है और कलेक्ट्रेट घाटों पर जो सजावट है वह जिला प्रशासन के द्वारा किया जाता है. बर्फानी जी ने बताया कि यहां 1975 से लगातार हम लोग सजावट का काम करते आ रहे हैं.