पटनाः जिले में हुए जलजमाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है. इसी कड़ी में आयुक्त पटना प्रमंडल आनंद किशोर ने नंदलाल छपरा सहित कई इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इस समस्या से निपटने के लिए अधिकारियों की टीम बनाकर कई दिशा निर्देश जारी किए.
प्रमंडल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
जिन इलाकों में पानी जमा है. उन इलाकों के लोगों को शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रमंडल की ओर से हेल्पलाइन नंबर 2239993 जारी किया गया है. इस नंबर पर लोग अपने इलाके मे हुए जलजमाव को लेकर सुबह 6 बजे से रात 12:00 बजे तक शिकायत कर सकते हैं. शिकायत के अगले दिन विभाग की ओर से मॉनिटरिंग की जाएगी.
'माइक्रो प्लान के तहत किया जा रहा है काम'
पटना प्रमंडल ने बताया कि निचले इलाकों में जल निकासी के लिए 24 नए पंप खरीदने का आदेश दिया गया है. वहीं, पहले से लगाए गए पंपों को भी बेहतर ढंग से चलाने का दिशा निर्देश जारी किया गया है. इसे लेकर पटना के सभी अंचलों की 2 टीमें बनाई गई हैं, जो लोगों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करेगी. जिन इलाकों से बारिश का पानी निकल चुका है, उन इलाकों टीम बना ब्लीचिंग पाउडर और अन्य दवा छिड़काव के आदेश भी जारी कर दिया गया है. 5 दिनों के अंदर सभी प्रभावित घरों में ब्लीचिंग पाउडर बांटने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि यह पूरा काम माइक्रो प्लान बनाकर किया जा रहा है.
जल निकासी में अवरोध को दूर करने का निर्देश
पटना प्रमंडल ने कहा कि अधिकारियों को जल निकासी में आ रहे अवरोध को दूर करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, दानापुर के 40 वार्ड में फिर कभी जलजमाव की स्थिति ना हो इसके लिए उन इलाकों में संसाधन बढ़ाया जा रहा है. इसको लेकर दानापुर इलाकों में 4 पंप खरीदने का निर्णय लिया गया है. इस इलाके में पानी निकालने के जो भी अवरोध है. उन्हें चिन्हित कर हटाने का काम किया जाएगा.