पटना: प्रधानमंत्री के आह्वान पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने भूखे, गरीब और बेसहारा लोगों को खाना और फूड पैकेट वितरण किए. वहीं बिहार सरकार के तरफ से भी राजधानी पटना में कम्युनिटी किचन और राहत शिविर भी चलाया जा रहा है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बढ़ते कोरोना पीड़ित मरीजों को देखते हुए 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है. उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता से अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान कोई व्यक्ति भूखा ना सोए इसलिए अपने स्तर से मदद करते रहें. इसी कड़ी में सामाजिक संस्थाएं और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पटना के पिरबोहर थाना इलाके के भोरपोखर के पास पिछले कई दिनों से खाना बनवा कर बांट रहे हैं. सोशल डिस्टेंस बनाकर ही लोगों को खाना बांटा जा रहा है.
राशन के साथ मुहैया कराया जा रहा फूट पैकेट
राजधानी के कई इलाकों में सरकार के साथ-साथ अलग-अलग संस्थानों के तरफ से ये कोशिश की जा रही है कि लॉकडाउन के दौरान जो रोज काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण किया करते थे. उन्हें इस मुश्किल की घड़ी में भी कोई तकलीफ ना हो. जिस वजह से राशन के साथ-साथ फूड पैकेट भी मुहैया करवाए जा रहे हैं.