पटना: सूबे की नीतीश सरकार (Nitish Government) प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार का दावा कर रही है. लेकिन राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में आपराधिक घटनाएं (Criminal incidents) कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला नौबतपुर का है, जहां गांजा और स्मैक पीने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच की जांच में जुट गयी.
ये भी पढ़ें- चिराग का सीएम नीतीश से सवाल- लोजपा नेताओं और पासवानों की चुन-चुनकर क्यों हो रही हत्या?
जानकारी के अनुसार पाली गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार और प्रिंस राज के बीच गांजा और स्मैक पीने को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि प्रिंस राज ने प्रदीप कुमार को चाकू से गोद डाला। चाकू लगते ही प्रदीप कुमार युवक जमीन पर गिर गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नौबतपुर के रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया और पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, परिजनों ने बताया कि गांव के युवक प्रिंस राज ने उसे गांजा और स्मैक पिलाने के लिए प्रदीप कुमार को बुलाया था. गांजा और स्मैक पीने को लेकर विवाद शुरू हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि प्रिंस राज ने प्रदीप कुमार के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड: कटिहार के लोग बोले- 'जंगलराज से भी बतदतर हो गए हैं हालात'
वहीं, इस संबंध में नौबतपुर के थानाध्यक्ष सम्राट दीपक का कहना है कि मृतक के परिजनों की तरफ से थाने में किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की गई है. ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस पहुंची है. छानबीन में गांजा और स्मैक पीने के दौरान हुये हिंसक विवाद में प्रिंस राज ने प्रदीप को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस प्रिंस की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. परिजनों की तरफ से लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.