पटनाः जिले में सोमवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इनकम टैक्स चौराहे के पास विद्युत भवन के सामने जमकर हंगामा किया. विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया है.
विद्युत बोर्ड के कर्मचारी विद्युत भवन के पास मौजूद है. यहां पुलिस बल भी मौजूद है. इस बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार की है. बता दें कि कर्मचारी विद्युत विभाग में निजीकरण की आशंका पर हंगामा कर रहे है.
निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन
बिजली विभाग के कर्मियों का मानना है कि सरकार जिस तरह से देशभर में सरकारी विभागों को निजी कंपनियों के हाथे बेच रही है. ऐसे में हमलोगों के भविष्य पर खतरा मंडरा है. इसको लेकर बिजली विभाग के कर्मी विद्युत भवन के पास सीएमडी और सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया.
सुरक्षा तैनात
बिजली विभाग के कर्मियों की भीड़ देखकर पुलिस ने सुरक्षा की कमान संभाली. इसको लेकर कोतवाली थाना को अलर्ट पर रखा गया है. जिससे सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोइ कमी नहीं आए.