पटनाः देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाने का सिलसिला अब जल्द ही शुरू होने वाला है. कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज राज्य भर में दूसरी बार ड्राई रन चलाया गया. इसी क्रम में राजधानी स्थित एनएमसीएच में भी ड्राई रन चलाया गया. जहां ड्राई रन से पूर्व अस्पताल में व्यवस्था को लेकर घोर कमी देखी गई. अस्पताल अधीक्षक विनोद कुमार सिंह खुद अस्पताल परिसर में घूम-घूम कर व्यवस्था को सुचारू कराने में जुटे रहे.
अस्पताल अधीक्षक ने किया अपना बचाव
इस बाबत जब अस्पताल अधीक्षक से पूछा गया तो उन्होंने अपना बचाव करते हुए बताया कि सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. जिसको सही कराने में समय लग गया. अब सवाल खड़ा उठता है कि आज अस्पताल में कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन चलाना था तो इसकी तैयारी पहले से क्यों नही की गई थी. अगर राजधानी पटना के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल में कोरोना वैक्सीन को लेकर घोर कमी देखी गई तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य के दूसरे अस्पतालों का क्या हाल होगा.
ये भी पढ़ेंः कोरोना के पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट के बीच उलझा स्वास्थ्य विभाग, कल मुंगेर में 25 छात्र मिले थे संक्रमित
25 लोगों को किया गया था सिलेक्ट
बता दें कि आज कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए एनएमसीएच में ड्राई रन चलाया गया. जहां को-विन एप के माध्यम से 25 लोगों को सिलेक्ट किया गया था. जिनको नाम के आधार पर सैनिटाइज और थर्मल स्कैनिंग के बाद टीका दिया गया.