पटना: राजधानी के पटना सिटी इलाके में बीते 26 जनवरी को लूटपाट (Robbery In Patna) की घटना हुई थी. नकाबपोश डकैतों ने चौक थाना क्षेत्र के लाल बाबू कुचा इलाके में स्थित कारोबारी मिथलेश जयसवाल के घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया था. डैकतों ने घर में काम कर रहे मजदूरों को बंधक बनाकर लाखों के सामान और जेवरात लूट ले गए थे. लूट के इस मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. मुख्या आरोपी कारोबारी का मसौरा भाई निकला. इसी ने लूट की साजिश रची थी.
यह भी पढ़ें: नालंदा में चोरों ने पहले मंदिर में पूजा की फिर दानपेटी उड़ा ले गये, देखें VIDEO
डकैती में शामिल पांच आरोपी गिरफ्तार: सिटी एसपी पूर्वी संदीप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कारोबारी मिथलेश पासवान के घर पर डैकती हुई थी. पांच से अधिक की संख्या में आए डैकतों ने घर में काम कर रहे मजदूरों को बंधक बनाकर वरदात को अंजाम दिया था. घटना के वक्त कारोबारी और उनका परिवार अपने किसी रिश्तेदार के घर शादी में गए हुए थे. डैकतों ने घर से लाखों के सामान और जेवरात लूटकर ले गए थे. जिसमें कुछ जेवरात आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान बरामद कर लिया गया.
"बीते 26 जनवरी को कारोबारी और उनका परिवार किसी रिश्तेदार के घर शादी में गए हुए थे. एतिहात के तौर पर घर में तीन मजदूरों को रखा. इसी दौरान डैकत घर में घुसे और मजदूरों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है" - संदीप सिंह, सिटी एसपी पूर्वी
कारोबारी का मौसेरा भाई मुख्य आरोपी: गिरफ्तार पांच आरोपियों में से एक कारोबारी का मौसेरा भाई भी है. इसी ने डकैती की योजना की साजिश रची थी. मुख्य आरोपी की पहचान विनोद कुमार उर्फ बालो के रूप में हुई है. जांच के क्रम में पुलिस ने उसे शक के आधार पर पकड़कर पूछताछ की थी. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाया. गिरफ्तार पांच आरोपियों में तीन युवक और दो महिलाए भी शामिल हैं. सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है.