पटना: पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आधा किलो सोने के आभूषण लूट मामले का खुलासा करते हुए पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि सोने के आभूषण लूट मामले को लेकर एक टीम बनाई गई थी. इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच अपराधियों को दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और 2 लाख 93 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया.
लुटेरों ने लूट की वारदात कबूली
पुलिस ने लुटेरों से सख्ती से पूछताछ की तो मौके से गिरफ्तार अपराधियों ने शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से एक ठेकेदार के साथ हथियार के बल पर लूट की वारदात मामले में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की.
'सभी अपराधी बाढ़ जिले के रहने वाले बताए गए हैं. शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार चाय की दुकान पर सोने के आभूषण पहनकर चाय पीने आया करता था. इसी चाय की दुकान पर मौजूद अपराधियों ने 21 दिसंबर की रात ठेकेदार के घर के नीचे ही हथियार के बल पर सोने के आभूषणों की लूट की थी'- उपेंद्र कुमार शर्मा, एसएससी
400 ग्राम सोने के आभूषण बरामद
गौरतलब है कि लूटे गए सोने के आभूषणों की कीमत 25 लाख आंकी गई है. लूटे गए 500 ग्राम सोने के आभूषणों में से पुलिस ने 400 ग्राम के सोने के आभूषण बरामद कर लिए हैं. हालांकि अपराधियों ने 100 ग्राम स्वर्ण आभूषण बेच दिए थे. बेचे गए स्वर्ण आभूषणों की रकम में से पुलिस ने अपराधियों के पास से 2 लाख 93 हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं. इसके साथ ही अपराधियों के पास से दो देसी कट्टे और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए.