पटना: बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी वर्षा की चेतावनी को लेकर अलर्ट जारी किया है. बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. मौसम विभाग के अनुसार 23 से 27 सितंबर के बीच बिहार में भारी वर्षा की चेतावनी बताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार 24 सितंबर के बाहर उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी वर्षा की आशंका जताई जा रही है.
बरसात के साथ-साथ व्रजपात की भी चेतावनी दी गई है. जिससे आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिले के डीएम को अलर्ट किया है. भारी वर्षा के अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से और जल संसाधन विभाग के सचिव ने सभी जिले के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग कर सख्त तैयारीया को पूरा करने का निर्देश दिया है.
दियारा इलाकों में विशेष निगरानी की अपील
बैठक के दौरान जिस जिले में ज्यादा वर्षा और वज्रपात होने की चेतावनी है. उन इलाकों में लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है. बता दें कि विगत दिनों में वर्षा के कारण सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार नॉर्थ बिहार की जगह पर वज्रपात और भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. जिसके बाद वहां के आम जनता को सुरक्षित रखने के लिए आपदा विभाग ने अलर्ट किया है.