पटना: बिहार में कई दिनों से आंदोलन कर रहे हजारों शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा विभाग ने संकेत दिए हैं कि करीब 91000 पदों पर प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन के छठे चरण की प्रक्रिया जल्द पूरी हो सकती है. छठे चरण में सिर्फ काउंसलिंग डेट घोषित होना बाकी है. जिसका इंतजार अभ्यर्थी कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बिहार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने खास बातचीत की.
'आज शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई है, जिसमें मुख्यमंत्री ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष जोर दिया है. शिक्षक अभ्यर्थियों को अगले एक-दो दिनों में अच्छी खबर मिल सकती है. बिहार में जो प्राथमिक शिक्षकों का नियोजन होना है. वह पूरी छानबीन और अच्छी तरह से सर्टिफिकेट जांच के बाद ही होगा. ओपन कैंप से ही प्राथमिक शिक्षकों का नियोजन होगा': डॉ रणजीत कुमार सिंह, निदेशक, प्राथमिक शिक्षा विभाग
ये भी पढ़ें: सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार महावीर पुरस्कार से होंगे सम्मानित
9 दिनों से धरना जारी
बता दें कि धरने पर डटे शिक्षक अभ्यर्थी लगातार सरकार से नियोजन प्रक्रिया को शुरू करने की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर 9 दिनों से शिक्षक अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं.
बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर
- 94 हजार पदों पर शिक्षक बहाली की जारी हो सकती काउंसलिंग डेट
- शिक्षक अभ्यर्थी कई दिनों से गर्दनीबाग में हैं आंदोलन पर
- जल्द जारी हो सकती है काउंसिलिंग तिथि
- शिक्षा विभाग की समीक्षा में सीएम नीतीश की तरफ से हरी झंडी मिलने की खबर