पटनाः तीन दिनों चल रहे बिहार दिवस का शुक्रवार को समापन हो गया. कार्यक्रम के आखिरी दिन दीपाली सहाय, ऐश्वर्य निगम और सलमान अली के गीतों की प्रस्तुति दी और अपने गीतों से पटनावासियों को जमकर झूमाया. शाम 6:00 से 8:30 तक दीपाली और ऐश्वर्य की जोड़ी ने पटनावासियों का मनोरंजन किया. दोनों बिहार के कलाकार हैं, ऐसे में पटनावासियों ने भरपूर प्यार दिया. दीपाली ने माता के गीतों से कार्यक्रम की शुरुआत की और फिर बॉलीवुड गाने गाए और जिसके लिए वो जानी जाती हैं, उसी शैली में बिहार के लोकगीतों को भी उन्होंने गया.
ये भी पढ़ेंः Bihar Diwas 2023: 'तेरी झलक अशर्फी' पर खूब झूमे पटनाइट्स, सिंगर जावेद अली ने बांधा समां
हजारों की तादाद में उमड़ी भीड़ः ऐश्वर्य ने कई बॉलीवुड गीतों को गाने के साथ-साथ अपने गाए हुए तमाम गानों को भी गया. केसरिया तेरा रंग है पिया हो या मुन्नी बदनाम हुई इन गानों पर पटनावासी जमकर झूमे. हजारों की तादाद में गांधी मैदान की भीड़ ने इन कलाकारों का जमकर उत्साहवर्धन किया और पूरे कार्यक्रम के दौरान दोनों हाथ हवा में लहराते हुए झूमते नाचते और गाते नजर आए. दीपाली और ऐश्वर्य की जोड़ी के बाद इंडियन आईडल फेम बॉलीवुड सिंगर सलमान अली ने पटनावासियों का मनोरंजन किया. सलमान ने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक गाने गाए चाहे नए हो या पुराने सभी गीतों पर पटना के लोगों ने भरपूर इंजॉय किया.
दर्शकों के कायल हो गए सिंगरः चाहे दीपाली हो या ऐश्वर्या या सलमान अली तीनों सिंगर पटना के लोगों के फैन हो गए. इसकी वजह यह रही कि जैसे ही यह गायक कोई प्रसिद्ध गानों का एक बोल गुनगुनाते अगली बोल पब्लिक गुनगुनाने लगती. पटनावासियों ने भी इन सभी सिंगरों के सुर से सुर मिला कर खूब गाया और खूब नाचा. गांधी मैदान में भीड़ इतनी अधिक थी और उन्होंने जिस प्रकार का उत्साह दिखाया, तीनों स्टार सिंगर दर्शकों के कायल हो गए और तीनों ने मंच से कहा कि यह उनकी जिंदगी का ये बेस्ट परफॉर्मेंस हो रहा है.