ETV Bharat / state

VIRAL: 'राम जी से पूछे जनकपुर की नारी', बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री की जुबां पर मैथिली.. बिहार में भी 'सुपरहिट' हैं बाबा - Dhirendra Krishna Shastri in Bihar

पिछले कुछ समय से बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री काफी सुर्खियों में हैं. टीवी चैनल में अपने इंटरव्यू से वह छाए हुए हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी उनके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. कथा करने के अंदाज से लेकर उनकी वाकपटुता को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बिहार में भी उनकी जबर्दस्त फैन फोलोइंग है. इस बीच बाबा के कई ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें वह मैथिली में गीत गा रहे हैं. बिहार के लोग इसे बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 7:31 AM IST

Updated : Feb 20, 2023, 7:36 AM IST

पटना: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के आपने कई सारे वीडियोज देखे होंगे, जिनमें कथा कहने का उनका अंदाज निराला है. लोग सोशल मीडिया पर इसे काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन इन दिनों बागेश्वर धाम वाले बाबा की जुबां से मैथिली भाषा में गाए गीत धमाल मचा रहे हैं. न केवल उनके अनुयायी बल्कि आम बिहारी भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं. राम-जानकी विवाह से लेकर अलग-अलग मौकों पर गाए जाने वाले गीतों को बाबा ने खुद गाए हैं.

ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham Sarkar : नीरज बबलू ने बाबा का किया बचाव,सनातन धर्म के बारे में बतायी ये बातें

'राम जी से पूछे जनकपुर की नारी': बिहार और खासकर मिथिलांचल इलाके में शादी-ब्याह के मौकों पर एक गीत जो अनिवार्य रूप से गाए जाते हैं, वह है 'राम जी से पूछे जनकपुर की नारी, बता दा बबुआ... लोगवा देत काहे गारी, बता दा बबुआ.' वायरल वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री खुद इस गाने को गा रहे हैं. गाने पर उनके दरबार में मौजूद भक्त झूठ उठते हैं. वहीं सोशल वीडियो पर भी इस वीडियो को जमकर लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं. यूजर इस बात से काफी खुश हैं कि बागेश्वर वाले बाबा मैथिली अंदाज में गीत गा रहे हैं.

'आजू मिथिला नगरिया निहाल सखिया': पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने दरबार में रोचक अंदाज में कथा तो सुनाते ही हैं, उसके साथ-साथ गीत भी गाते हैं. उनकी आवाज भी काफी मधुर हैं. यही वजह है कि उनके हर गीत को भक्त सोशल मीडिया पर सुनते रहते हैं. 'अपन मैथिली' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया एक और वीडियो बिहार के लोगों में सुपरहिट साबित हो रहा है. उस गीत के बोल हैं, 'आजू मिथिला नगरिया निहाल सखिया, चारों दूल्हा में बड़का कमाल सखिया.' इस वीडियो को भी यूजर खूब पसंद कर रहे हैं.

स्वागत गान में गाली देने का रिवाज: आपको बता दें कि कथा के अनुसार ये दोनों गीत तब गाए गए थे, जब भगवान राम माता सीता से विवाह करने के लिए जनकपुर गए थे. उनके स्वागत में वहां की महिलाओं ने उनके लिए गीत गाए थे. मैथिल परंपरा के मुताबिक शादी के दौरान दूल्हा और बारातियों को स्वागत में गीत गाकर गालियां दी जाती हैं. इसका मकसद अपमान करना नहीं होता है. अब बागेश्वर सरकार के मुख से गाए ये गाने सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे हैं. हालांकि इसके अलावे भी कई गीत और प्रसंग हैं, जो बिहार के यूजर्स में सुपरहिट है.

पटना: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के आपने कई सारे वीडियोज देखे होंगे, जिनमें कथा कहने का उनका अंदाज निराला है. लोग सोशल मीडिया पर इसे काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन इन दिनों बागेश्वर धाम वाले बाबा की जुबां से मैथिली भाषा में गाए गीत धमाल मचा रहे हैं. न केवल उनके अनुयायी बल्कि आम बिहारी भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं. राम-जानकी विवाह से लेकर अलग-अलग मौकों पर गाए जाने वाले गीतों को बाबा ने खुद गाए हैं.

ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham Sarkar : नीरज बबलू ने बाबा का किया बचाव,सनातन धर्म के बारे में बतायी ये बातें

'राम जी से पूछे जनकपुर की नारी': बिहार और खासकर मिथिलांचल इलाके में शादी-ब्याह के मौकों पर एक गीत जो अनिवार्य रूप से गाए जाते हैं, वह है 'राम जी से पूछे जनकपुर की नारी, बता दा बबुआ... लोगवा देत काहे गारी, बता दा बबुआ.' वायरल वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री खुद इस गाने को गा रहे हैं. गाने पर उनके दरबार में मौजूद भक्त झूठ उठते हैं. वहीं सोशल वीडियो पर भी इस वीडियो को जमकर लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं. यूजर इस बात से काफी खुश हैं कि बागेश्वर वाले बाबा मैथिली अंदाज में गीत गा रहे हैं.

'आजू मिथिला नगरिया निहाल सखिया': पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने दरबार में रोचक अंदाज में कथा तो सुनाते ही हैं, उसके साथ-साथ गीत भी गाते हैं. उनकी आवाज भी काफी मधुर हैं. यही वजह है कि उनके हर गीत को भक्त सोशल मीडिया पर सुनते रहते हैं. 'अपन मैथिली' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया एक और वीडियो बिहार के लोगों में सुपरहिट साबित हो रहा है. उस गीत के बोल हैं, 'आजू मिथिला नगरिया निहाल सखिया, चारों दूल्हा में बड़का कमाल सखिया.' इस वीडियो को भी यूजर खूब पसंद कर रहे हैं.

स्वागत गान में गाली देने का रिवाज: आपको बता दें कि कथा के अनुसार ये दोनों गीत तब गाए गए थे, जब भगवान राम माता सीता से विवाह करने के लिए जनकपुर गए थे. उनके स्वागत में वहां की महिलाओं ने उनके लिए गीत गाए थे. मैथिल परंपरा के मुताबिक शादी के दौरान दूल्हा और बारातियों को स्वागत में गीत गाकर गालियां दी जाती हैं. इसका मकसद अपमान करना नहीं होता है. अब बागेश्वर सरकार के मुख से गाए ये गाने सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे हैं. हालांकि इसके अलावे भी कई गीत और प्रसंग हैं, जो बिहार के यूजर्स में सुपरहिट है.

Last Updated : Feb 20, 2023, 7:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.