पटना: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय एक बार फिर से चर्चा में हैं. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के इस्तीफे की खबर सोशल मीडिया में चल रही है. यह भी कहा जा रहा है कि वे विधान सभा चुनाव लड़ेंगे. इसको लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ईटीवी भारत संवाददाता से फोन पर बात की है.
बातचीत के दौरान डीजीपी ने कहा कि यह अफवाह है. अगर मुझे इस्तीफा देना होगा तो चुपके से नहीं सबको बता कर करूंगा. साथ ही डीजीपी ने फिलहाल चुनाव नहीं लड़ने की बात कही.
खबर का डीजीपी ने किया खंडन
बता दें कि सोशल मीडिया में यह बात तेजी से फैल गई कि डीजीपी इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने वाले हैं. साथ इस न्यूज को कई जगहों पर प्रकाशित कर दिया है. जिसके बाद डीजीपी को खुद इस खबर का खंडन करने के लिए सामने आना पड़ा.