पटना: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की सीबीआई जांच से महाराष्ट्र सरकार में बौखलाहट है. शिवसेना सांसद संजय राऊत ने पार्टी के मुखपत्र सामना में कई आरोप लगाए हैं. संजय राऊत ने बिहार पुलिस और केंद्र पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ साजिश रचने का इल्जाम लगाया है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बीजेपी के आदमी हैं.
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे खुद पर लगाए गए आरोप पर ट्वीट करके जवाब दिया है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ट्वीट कर कहा कि मुझ पर बहुत ही तथ्यहीन और अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है. जिसका जवाब देना उचित नहीं है. इसके साथ ही उन्होंंने एक शायरी लिखते हुए कहा कि हिफाजत हर किसी की मालिक के बहुत खूबी से करता है. हवा भी चलती रहती है. दिया भी जलता रहता है. मुझे जितने भी गाली दो लेकिन सुशांत को न्याय चाहिए.
सुशांत के पिता पर गंभीर आरोप
बता दें कि शिवसेना के नेता संजय राऊत में सुशांत सिंह मौत मामले में कई और आरोप उनके पिता और परिवार पर भी लगाया है. उन्होंने कहा है कि सुशांत के पिता पटना में रहते हैं. लेकिन उनकी दूसरी शादी करने के कारण ही सुशांत सिंह का पिता से कोई भावनात्मक लगाव नहीं था. केके सिंह को किसी ने गुमराह किया है. गुमराह के कारण ही वो पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज करवाए हैं.