पटना: विधानसभा के पहले दिन जदयू कोटे के विधायक देवेश चंद्र ठाकुर ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए अनूठा तरीका अपनाया. जेडीयू के नवनिर्वाचित एमएलसी संजय कुमार झा और देवेश चंद्र ठाकुर 17वीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन, एक विंटेज कार से पटना विधानसभा पहुंचे.
प्रदूषण मुक्त राज्य बनाने का संकल्प
एमएलसी देवेश ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा, "सीएम ने बिहार को प्रदूषण मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है. हम इसे संकल्प के अनुरूप कर रहे हैं." इससे पहले भी दोनों नेता जेडीयू विधायक दल की बैठक के दिन इसी कार से पहुंचे थें.
प्रदूषण कम करना है उद्देश्य
देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन हरियाली कार्यक्रम है. यह गाड़ी पंजाब से विशेष तौर पर पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से लाया गया है. बिहार में प्रदूषण कम करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अलग-अलग कार्यक्रम चला रहे हैं. इस सब में जल, जीवन, हरियाली कार्यक्रम सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है.