पटनाः राजधानी में शीतला अष्टमी के मौके पर अगमकुआं शीतला मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मां से अमन-चैन की कामना की. साथ ही इस मौके पर सभी श्रद्धालुओं ने मां शीतला से प्रार्थना किया कि इस दुनिया से कोरोना वायरस की समाप्ति हो, ताकि मां के दरबार में भयमुक्त होकर श्रद्धालु पूजा अर्चना कर सके.
अगमकुआं शीतला मंदिर की श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना
अगमकुआं शीतल मन्दिर में मां शीतला अष्टमी के मौके पर मन्दिर प्रबन्धक कमिटी की ओर से मां के दरबार को भव्य रूप से सजाया गया. जहां शीतला अष्टमी के दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर बासी हलवा-पूड़ी का भोग लगाया.
मां से कोरोना वायरस को खत्म करने का किया निवेदन
ऐसी मान्यता है कि मां शीतला को शीतल करने के लिये जो भी भक्त बासी हलवा-पूड़ी की भोग लगाकर माता की पूजा करता है. उस पर मां की विशेष कृपा होती है और आज से बसियौरा मेला की शुरुआत इस स्थान पर होती है. वहीं, श्रद्धालुओं ने मां से मनोवांछित फल की कामना की.
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की पूजा
पौराणिक मान्यता के अनुसार मां शीतला को शीतल करने के लिये श्रद्धालु चैत महीने में अगमकुआं शीतला मन्दिर में मां को बासी पूड़ी-हलवा चढ़ाते है. ताकि मां शीतल होकर सभी पर अपनी शीतलता प्रदान करती रहे. शीतला अष्टमी के मौके पर आयोजन समिति की ओर से मां के दरबार को भव्य रूप से सजाया गया और मन्दिर को जगमग कर मां के चरणों मे भजन संध्या का आयोजन किया गया. जहां सैकड़ों श्रद्धालु मां का भजन सुन कर भक्तिमय वातावरण में झूमते नजर आये.