ETV Bharat / state

उलार सूर्य मंदिर महाधाम में उमड़ती है छठव्रतियों की भीड़, कराया जा रहा टेंट सिटी का निर्माण

सूर्य मंदिर महाधाम में गुरुवार से छठ व्रती पहुंचने लगेंगे. बिहार के अलावा यहां अन्य राज्यों से भी भारी संख्या में छठव्रती सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित करने आते हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यहां टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है.

उलार सूर्य मंदिर महाधाम में उमड़ती है छठव्रतियों की भीड़
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 1:54 PM IST

पटना: जिले के दुल्हिन बाजार में स्थित उलार सूर्य मंदिर महाधाम में छठव्रतियों की भाड़ी भीड़ उमड़ती है. उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पालीगंज अनुमंडल पुलिस ने जनप्रतिनिधियों के सहयोग से टेंट सिटी का निर्माण शुरू करा दिया है. इसमें बाहर से आये हुए छठव्रतियों को ठहरने के साथ रौशनी, पानी और शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

अन्य राज्यों से भी पहुंचते हैं छठव्रती
सूर्य मंदिर महाधाम में गुरुवार से छठ व्रती पहुंचने लगेंगे. 4 दिवसीय छठव्रत में सूर्य की उपासना की जाती है. इस दौरान यहां लाखों व्रतियों की भीड़ उमड़ती है. बिहार के अलावा यहां अन्य राज्यों से भी भारी संख्या में छठव्रती सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित करने आते हैं.

उलार सूर्य मंदिर महाधाम में उमड़ती है छठव्रतियों की भीड़

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टेंट सिटी का निर्माण
पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार ने बताया की छठ व्रत के अवसर पर 4 दिनों तक काफी भीड़ होती है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है. डीएसपी ने कहा कि छठव्रतियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसका भरपूर ख्याल रखा जाएगा.

patna
पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार

पटना: जिले के दुल्हिन बाजार में स्थित उलार सूर्य मंदिर महाधाम में छठव्रतियों की भाड़ी भीड़ उमड़ती है. उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पालीगंज अनुमंडल पुलिस ने जनप्रतिनिधियों के सहयोग से टेंट सिटी का निर्माण शुरू करा दिया है. इसमें बाहर से आये हुए छठव्रतियों को ठहरने के साथ रौशनी, पानी और शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

अन्य राज्यों से भी पहुंचते हैं छठव्रती
सूर्य मंदिर महाधाम में गुरुवार से छठ व्रती पहुंचने लगेंगे. 4 दिवसीय छठव्रत में सूर्य की उपासना की जाती है. इस दौरान यहां लाखों व्रतियों की भीड़ उमड़ती है. बिहार के अलावा यहां अन्य राज्यों से भी भारी संख्या में छठव्रती सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित करने आते हैं.

उलार सूर्य मंदिर महाधाम में उमड़ती है छठव्रतियों की भीड़

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टेंट सिटी का निर्माण
पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार ने बताया की छठ व्रत के अवसर पर 4 दिनों तक काफी भीड़ होती है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है. डीएसपी ने कहा कि छठव्रतियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसका भरपूर ख्याल रखा जाएगा.

patna
पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार
Intro:दुल्हिन बाजार के उलार सूर्य मंदिर महाधाम में छठव्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पालीगंज अनुमंडल पुलिस के द्वारा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है ।
टेंट सिटी में बाहर से आये हुए छठव्रतियों को ठहरने सहित रोशनी पानी शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराया जयगा ।


Body:पटना के सटे दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत उलार सूर्य मंदिर महाधाम में कल यानी गुरुवार से छठव्रतियों का पहुचने प्रारंभ होने लगता है ,4 दिवसीय छठव्रत की सूर्य उपासना उलार महाधाम में करती है ।
बतादे की उलार महाधाम में छठव्रत के अवशर पर लाखों व्रती की भीड़ उमड़ती है ,छठव्रत करने के लिए विहार ही नही कई राज्यो से काफ़ी संख्या में यहा वर्षो से छठव्रती यह अति है और सूर्य भगवान को अर्घ अर्पित करती है ।
पालीगंज DSP मनोज कुमार ने बताया की छठ व्रत के अवशर पर 4 दिनों तक काफी भीड़ होती है जिसके मद्दे नजर टेंट सिटी का निर्माण भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक था टेंट सिटी ,उन्होंने पालीगंज अनुमंडल पुलिस की देख रेख में जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों की सहयोग से टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है ।
उन्हों ने बताया कि भीड़ नियंत्रण करने के लिए एक प्रयोग के रूप में टेंट सिटी का निर्माण कराकर छठव्रतियों की भीड़ को नियंत्रण करने के प्रयास किया जा रहा है जिससे छठव्रतियों को किसितरः की असुविधा नहो इसका पुलिस प्रशासन की ओर से भरपूर प्रयास जारी है ।


Conclusion:पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडे ने उलार्क महाधाम में छठव्रतियों के सुविधा के लिए बन रहे टेंट सिटी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया ,वही मीडिया को बताया की इस टेंट सिटी में छठव्रतियों के लिए आवश्यक प्रसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास जारी है ,इस टेंट सिटी में शुद्ध पेयजल रौशनी शौचालय सहित पर्याप्त सुरक्षा की मुकम्बल वेवस्था किया जयगा ,DSP ने कहा कि पूरी कोशिश की जा रही है कि किसी तरह की असुविधा छठव्रतियों को नहो इसका भरपूर ख्याल रखा जाएगा।
बाइट
1 पालीगंज DSP (मनोज कुमार पांडेय )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.