पटना: आज सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी है. जिसे लेकर पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. शिव मंदिरों में भोलेनाथ पर जलाभिषेक के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की लाइन लगी है.
बिहटा के ऐतिहासिक बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालु हर हर महादेव बोलते हुए भगवान शंकर पर जल चढ़ाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं की भीड़ से पटा पड़ा है. मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
सावन के आखिरी सोमवारी को शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, हर-हर महादेव के लग रहे नारे
सावन का महीना भगवान शिव के आराधना का महीना है. इस महीने के हर सोमवार को भक्त भगवान शिव पर जल चढ़ाते हैं. पटना के बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है.
पटना: आज सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी है. जिसे लेकर पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. शिव मंदिरों में भोलेनाथ पर जलाभिषेक के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की लाइन लगी है.
बिहटा के ऐतिहासिक बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालु हर हर महादेव बोलते हुए भगवान शंकर पर जल चढ़ाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं की भीड़ से पटा पड़ा है. मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
Body:बिहटा के बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर की अपनी मान्यता है। कहते है वर्षों पुरानी इस मंदिर का निर्माण विष्णुपुरा गांव के गरीबा राय ने कराया था और यहां भोले बाबा पर जल चढ़ाने से सारी मनोकामना पूर्ण होती है।इस मंदिर में हर साल न सिर्फ पटना बल्कि कई जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जल चढ़ाने आते है। कई लोग तो कांवर लेकर भी आते है। श्रद्धालु मनेर के हल्दी छपरा संगम घाट से जल ले कर बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर पहुंचते है और भोले बाबा पर जल चढ़ाकर अपनी मनोकाम पूर्ण करते है।
Conclusion:आज आखिरी सोमवारी को भी बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। मंदिर के पुजारी का कहना है कि सावन के इस मंदिर का महत्व और बढ़ जाता हैं वही श्रद्धालु कहते है बिहटा का इस मंदिर में आकर जो कोई जल चढ़ाता है उसकी हर मुराद पूरी होती है। ऐसी मान्यता है कि सावन के आखिरी सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. आज के दिन भगवान महाकाल की पूजा करने से बड़ा से बड़ा संकट भी टल जाता है. सावन की आखिरी सोमवारी को लेकर बिहटा प्रखंड स्थिति बाबा बिटेश्वर नाथ मंदिल में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
बाईट - महेंद्र कुमार - पुजारी
बाईट - महिला श्रद्धालु