पटना: नवरात्र के अंतिम दिन विजय दशमी को माता दुर्गा की विदाई सभी श्रद्धालु ने नम आंखों से की. इससे पहले मारूफ गंज बड़ी देवी जी, महराजगंज गंज बड़ी देवी जी समेत कई बड़ी देवी जी का खोंइछा मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया.
श्रद्धालुओं की आंखें हुईं नम
इसी कड़ी में मंशा राम का अखाड़ा बड़ी देवी जी और मुर्तुजीगंज देवी जी का खोंइछा मिलन का कार्यक्रम हुआ. जहां श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान से दोनों देवी का मिलन कर आरती किया. इसके साथ ही खोंइछा मिलन हुआ. इस दौरान मां के मिलन के पल को देख श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं और जय माता दी की गूंज से पूरा वातावरण माता मय हो गया.
दुर्गा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़
खोंइछा मिलन के दौरान सभी श्रद्धालुओं ने माता से जग का कल्याण करो, यही कामना कर माता को विदा किया. दशहरा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. वहीं बंगाली बाजार के दुर्गा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही. तो शक्तपीठ चंडिका मंदिर के प्रांगण में 4 फीट पानी लगे होने के बावजूद लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचे.