पटना: छठ पर्व का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन खरना का प्रसाद बनाया जाता है. लिहाजा हजारों की संख्या में लोग गंगा घाटों से पानी लेकर घर जा रहे हैं. बाढ़ के उमानाथ, अलखनाथ गंगा घाट से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है.
खरना का प्रसाद बनाने में जुटे श्रद्धालु
छठ पर्व के दूसरे दिन को भी लोहंडा कहा जाता है. आज के दिन छठ व्रती चावल, दाल या खीर और रोटी का प्रसाद बनाते हैं. इसके साथ ही भगवान को भोग लगाने के बाद खरना का प्रसाद वितरण करती हैं. बाढ़ अनुमंडल के उमानाथ, अलखनाथ गंगा घाट पर श्रद्धालु खरना का प्रसाद बनाने के लिए गंगा नदी से कलश में जल भरकर जाते देखे गए.
ये भी पढ़ें: बिहार में छठ महापर्व की धूम, एक click में पढ़ें एक दर्जन जिलों से आई ये रिपोर्ट
सुबह से देखी जा रही श्रद्धालुओं की भीड़
ऐसी मान्यता है कि छठ पर्व में गंगा नदी या कुएं का शुद्ध जल का ही इस्तेमाल किया जाता है. अधिकतर लोग गंगा नदी को शुद्ध मानते हुए गंगा नदी में स्नान करने के उपरांत कलश में जल भरकर ले जाते हैं. इसके बाद इस शुद्ध गंगा जल से छठ में खरना का प्रसाद बनाते हैं. इस दौरान सुबह से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है.