पटना: गुरु गोविंद सिंह जी की 353वीं जयंती के अवसर पर पटना सिटी के गुरुद्वारे में खासी भीड़ उमड़ी है. पटना सिटी सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह साहेब की जन्मस्थली है. इस प्रकाश पर्व को लेकर तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में काफी इंतजाम किए गए हैं. सीएम नीतीश भी कार्यक्रम में पहुंचे हैं. केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी सिख समुदाय के लोग यहां आए हैं.
श्रद्धालुओं में प्रकाशपर्व को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है. लोगों ने बताया कि नीतीश सरकार ने बहुत बढ़िया इंतजाम किया है. व्यवस्था को लेकर श्रद्धालु काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने बिहार सरकार की काफी तारीफ की. श्रद्धालुओं ने ये भी बताया कि सिख धर्म में पांच महत्वपूर्ण धर्म स्थल है, पटना सिटी उनमें से एक है.
ये भी पढ़ें: पटना: गुरु गोविंद सिंह के 353वें प्रकाश पर्व को लेकर तख्त श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे CM नीतीश
श्रद्धालुओं ने कहा- थैंक्यू नीतीश कुमार
प्रकाश पर्व को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तख्त श्री हर मंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारे को सजाया गया है. साथ ही कई तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. प्रभात फेरी से लेकर गुरु वंदना और गुरु गोविंद सिंह के जीवन पर आधारित कई कार्यक्रम भी पटना सिटी में संचालित किए जाएंगे. पटना सिटी आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है. प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. बता दें कि गुरु गोविंद सिंह सिखों के दसवें और अंतिम गुरु हैं.