पटनाः पूरे विश्व में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव में बिहार के नर्सों को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की बधाई दी साथ ही उनके काम को सराहते हुए धन्यवाद भी दिया. कहा कि 'मैं नर्सिंग स्टाफ, निस्वार्थ नायकों के प्रति विनम्र सम्मान व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने मरीजों की पीड़ा को कम करने के लिए पूरी दुनिया में चौबीसों घंटे काम किया. आप लोग मानव जाति के संरक्षक देवदूत हैं.' बता दें कि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम के अलावा राज्य से स्वास्थ्य मंत्री भी है. स्वास्थ्य विभाग तेजस्वी यादव को ही दिया गया है.
-
On #InternationalNursesDay, I pay my humble respect to the nursing fraternity, the selfless heroes, for working tirelessly round the clock all over the world to alleviate sufferings of their patients. You people are guardian angels of the mankind. pic.twitter.com/wQs8VTMcV0
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">On #InternationalNursesDay, I pay my humble respect to the nursing fraternity, the selfless heroes, for working tirelessly round the clock all over the world to alleviate sufferings of their patients. You people are guardian angels of the mankind. pic.twitter.com/wQs8VTMcV0
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 12, 2023On #InternationalNursesDay, I pay my humble respect to the nursing fraternity, the selfless heroes, for working tirelessly round the clock all over the world to alleviate sufferings of their patients. You people are guardian angels of the mankind. pic.twitter.com/wQs8VTMcV0
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 12, 2023
मेडिकल कॉलेज का होगा काया पलटः तेजस्वी यादव स्वास्थ्य विभाग के लिए लगातार काम कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने मिशन 60 के तहत राज्य के अस्पतालों का काया पलटने का काम किया. अस्पताल में कई सारी सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई है. मिशन 60 की सफलता के बाद तेजस्वी यादव अब मेडिकल कॉलेजों के लिए 'मिशन परिवर्तन' अभियान चलाने का काम करेंगे. इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी कर चुके हैं. इस माध्यम से मेडिकल अस्पतालों के लिए काम किया जाएगा. मेडिकल अस्पतालों की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए काम होगा. बता दें कि कुछ दिनों पूर्व तेजस्वी यादव पटना मेडिकल कॉलेज के अलावा मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था.
क्यों मानाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवसः पूरे विश्व में हर साल अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है. इस दिन मॉडर्न नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती मनाई जाती है. फ्लोरेंस नाइटिंगेल स्वास्थ्य के प्रति अपना अहम के लिए जानी जातीं हैं. इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स (ICN) ने 1974 में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की घोषणा की थी, इसके बाद से हर साल 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है. फ्लोरेंस ने नोबेल नर्सिंग सेवा की शुरुआत की थी. इसके साथ ही उन्होंने सैनिकों के स्वास्थ्य को लेकर काम किया था, जिससे सैनिकों की मृत्यु दर में कमी आई. इनके नाम से राष्ट्रपति नेशलन फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड भी है जो बेहतर कामों के लिए नर्सों को दिया जाता है.