पटना: क्रिकेट खेलते हुए तेजस्वी यादव का वीडियो (Tejashwi Yadav Playing Cricket) उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. जिसमें वह नेट प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. इस दौरान वह पैरों में पैड बांधकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. डिफेंस और अग्रेसिव होकर बैंटिंग कर रहे हैं. एक से बढ़कर एक शॉट भी लगा रहे हैं. आसपास खड़े उनके समर्थक हर शॉट पर ताली बजा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जिंदगी हो या खेल का मैदान, हमेशा जीतने के लिए ही खेलना चाहिए: तेजस्वी
युवा खिलाड़ियों के साथ तेजस्वी यादव ने क्रिकेट खेला: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "बिहार के युवा और होनहार खिलाड़ियों के साथ अभ्यास कर रहा हूं. अपने जुनून से प्यार करो, अपने उद्देश्य को जियो." उनका ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यही वजह है कि ट्विटर पर लोग मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं.
क्रिकेटर रह चुके हैं तेजस्वी यादव: तेजस्वी यादव ने 20 साल की उम्र में क्रिकेट से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. साल 2009 में वह झारखंड की प्रथम श्रेणी क्रिकेट टीम में शामिल हुए थे. अपने हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत क्रिकेट में चौके-छक्के लगाने लगे. हालांकि वह लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेल सके.
आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा: तेजस्वी ने रणजी के साथ-साथ आईपीएल का भी रुख किया. आईपीएल के कई सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा रहे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. तेजस्वी टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में थे, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी करते थे. अपने छोटे से कैरियर में तेजस्वी ने एक प्रथम श्रेणी मैच, 2 'ए' श्रेणी की क्रिकेट और 4 टी-20 मैच खेला. हालांकि सियासी सफर में दो बार विधायक, दो बार डिप्टी सीएम और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव: क्रिकेट में रहे 'फ्लॉप' लेकिन पॉलिटिक्स में हैं 'हिट'